रामनगरी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी, कनाडा की कंपनी को प्लानिंग का जिम्मा

रामनगरी अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी (वर्ल्ड क्लास सिटी) के रूप में बसाने के लिए कनाडा की कंपनी मेसर्स एलईए एसोसिएट साउथ एशिया प्रा. लि. का चयन किया गया है। कंसलटेंट कंपनी रामनगरी अयोध्या का पूरा खाका तैयार करेगी इसके आधार पर विकास कराया जाएगा। यह कंपनी भारत में रजिस्टर्ड भी है। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्टन नगरी के रूप में बसाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कंसलटेंट चयनित करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था।

इसके आधार पर छह कंपनियों ने अपना प्रस्ताव दिया था। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने तकनीकी बिड्स परीक्षण में तीन कंपनियों को पात्र पाया। इसके आधार पर मंगलवार को आवास विकास परिषद में वित्तीय टेंडर खोल गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी में जुटी है। राम मंदिर की भव्यता के लिए तीन कंपनीयो से करार हुआ । आयोध्या की स्मार्ट सिटी एरिया प्लानिंग, रिवर एरिया डेवलपमेंट, हेरिटेज, टूरिज्म, और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर नियोजन के लिए यह करार हुआ है ।

प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, मुख्य्मंत्री के आर्थिक सलाहकार केवी राजू, आवास आयुक्त अजय चौहान व अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह की उपस्थिति में कंसलटेंट के नाम पर मुहर लगी। कंपनी के साथ इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग लि. और सीपी कुकरेजा एंड एसोसिएट कंसोर्टियम पार्टन के रूप में काम करेंगे। इन कंसोर्टियम पार्टनर ने पूर्व में सफलतापूर्वक कई महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं को पूरा किया है।

आयोध्या की धार्मिक पर्यटन क्षमता और राम मंदिर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास पर कम का जिम्मा लेगी। यह कंपनी इंटेग्रटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान और नीति निर्माण के कार्यों को भी देखेगी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *