भारत ने दी कोरोना को मात? : 15 राज्यों में बीते दिन कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना का प्रकोप अब कम होने लगा है । आज 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है । इसमें 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्ते में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है, मंगलवार को ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है ।

उन्होंने बताया कि 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5000 से कम ऐक्टिव केस हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के कुल केस के 3.12 फीसदी ही ऐक्टिव मामले हैं। प्रति 10 लाख की आबादी पर 112 की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 5 हफ्तों में औसत रोजाना कोरोना मौतों में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।

यूपी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार : कोरोना से एक भी मौत नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं, प्रदेश के लिए बड़ी राहत और उम्मीद जगाने वाली ख़बर है । मंगलवार को पुरे यूपी में कोरोना से एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है । प्रदेश में मरीजों का लगातार कम होना, मौत के मामले तो घटते – घटते शून्य पर पहुंच गए हैं । सोमवार को चार संक्रमितो की मौत हुई थी ।

प्रदेश में कोरोना काल में करीब 11 माह बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई हैं । यहीं नहीं, मंगलवार को पप्रदेश के 37 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं मिले । वर्तमान में कुल 3306 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं । वहीं,लखनऊ में भी 24 घंटे में 18 नए संक्रमित पाए गए, जबकि कोई मौत नहीं हुई।

406 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जो कि पिछले छह महीने में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। यूपी के अन्य जिले, जिनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज शामिल हैं। वहां पर भी कोरोना के केस पहले के मुकाबलें अब कम आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *