परिवहन विभाग रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों पर सख्त हुआ

अंबिकापुर। परिवहन विभाग ने लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के प्रति सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। बकाया वाहनों की सूची तैयार कर मांग-पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले स्वामियों के घरों व दफ्तरों में आरटीओ द्वारा नोटिस चस्पा किया जा रहा है। नोटिस में दिए गए समय में वाहन स्वामियों द्वारा अगर टैक्स जमा नहीं किया गया तो उनके चल-अचल संपतियों को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इन वाहनों के लिए एकमुश्त टैक्स निपटान योजना (ओटीएस) भी शुरू की गई है।

जिन वाहन स्वामियों के द्वारा लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं किया गया है, इसे लेकर शासन के निर्देश पर आरटीओ द्वारा एकमुश्त निपटान योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत वाहन स्वामियों को पैनाल्टी की छूट दी गई है। इसके बावजूद सरगुजा के लगभग 18 सौ वाहन मालिकों द्वारा रोड टैक्स जमा नहीं किया गया है। शासन के निर्देश के बाद सरगुजा जिले में परिवहन विभाग सख्त हो गया है। लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरटीओ अधिकारी सीएल देवांगन ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद 100 वाहन स्वामियों से टैक्स वसूली की जा चुकी है। अभी भी लगभग 17 सौ से ज्यादा ऐसे वाहन स्वामी हंै जिनका टैक्स लाखों रुपये बाकी है। इन वाहन स्वामियों को चिन्हांकित कर उनके घर व दफ्तरों में आरटीओ की टीम द्वारा नोटिस चस्पा की जा रही है। नोटिस में सात दिन का समय दिया जा रहा है। समय अवधि में वाहन स्वामी (ओटीएस) के तहत अगर टैक्स चुकता नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *