भगवान झूलेलाल का उत्सव मनाने सिंधी समाज ने की बैठक

अंबिकापुर। स्थानीय सिंधु भवन, सिधी कॉलोनी में सिंधी समाज की सामान्य बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 02 अप्रैल को सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल का जन्मदिवस चेट्री चंद्र महोत्सव 2022 कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस वर्ष झूलेलाल जयंती उत्सव 03 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ संपन्न करने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, एक मिनट प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता एवं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण, महिलाओं के लिए मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता आदि करने तथा अन्य आयोजनों के साथ पूजा-पाठ एवं कीर्तन के साथ ही भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा, घड़ी चौक पर दीप प्रज्जवलन, सिंधु भवन में आनन्द मेला, शहर में चना-शर्बत का वितरण एव चेट्री चंड्र के दिन आम लंगर के आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में समाज के लोगों ने विचार-विमर्श कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। बैठक में समाज के अध्यक्ष अशोक नागवानी सहित सिंधी नवयुवक मंडल, समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्य सम्मिलित हुए। उक्ताशय की जानकारी अशोक नागवानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी समाज ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *