ट्रैक्टर की चोरी में शामिल आरोपियों तक पहुंचने 150 सीसीटीवी खंगाली पुलिस, सीजर के मकान में ही किराए में रहने वाले आरोपी रचे षड्यंत्र और की चोरी



अंबिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने सीज किए गए ट्रैक्टर की चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्टर सीजर के सुभाषनगर, अंबिकापुर स्थित मकान में किराए में रहते थे। आरोपियों को पुलिस ने चलगली, भाटापारा थाना लुण्ड्रा से गिरफ्तार किया है। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से आर्टिगा कार व मोटरसाइकिल में आकर चोरी की घटना को अंजाम दिए। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने घटना का पर्दाफास करते हुए बताया गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का सौरभ मंडल पिता शंकर मंडल 33 वर्ष एलटी फाइनेंस कंपनी में रेपो एजेंट का कार्य करता है। 08 फरवरी 2024 को वह ट्रैक्टर स्वामी नरेश टोप्पो पिता बलम साय टोप्पो निवासी चांची, बघिमा थाना बरियों, जिला बलरामपुर के कब्जे से किश्त नहीं पटा पाने के कारण उसका महिन्द्रा 415 ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 30 एफ 2648 अपने कब्जे में लेकर कंपनी के यार्ड में जमा करने अंबिकापुर ले आया था। देर रात होने के कारण यार्ड बंद हो गया था, जिस कारण वह ट्रैक्टर को अपने मकान के सामने खड़ा करके कंपनी के काम से वाड्रफनगर गया था। इसका फायदा उठाते हुए विगत 01 वर्ष से सौरभ मंडल के यहां किराए के मकान में ही निवासरत अंकित उर्फ संतोष यादव मौका देखकर अपने अन्य 05 साथियों के सहयोग से घटना दिनांक की शाम 05-06 बजे ट्रैक्टर चोरी कर लिया। सौरभ मंडल की रिपोर्ट पर गांधीनगर थाना में धारा 379 भादंसं का केस पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना में जुटी। इस दौरान 150 लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर आरोपियों के आर्टिगा कार से आने और ट्रैक्टर चोरी करके ले जाना सामने आया। पुलिस आरोपियों के तलाश में लगी थी। मुखबिर से मिली सूचना एवं साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ग्राम चलगली लुण्ड्रा पहुंची और आरोपी संतोष यादव के घर में दबिश देकर उससे पूछताछ की तो उसने उक्त ट्रैक्टर को योजनाबद्ध तरीके से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह ट्रैक्टर सीज करके लाए सुभाषनगर अंबिकापुर निवासी सौरभ मंडल के यहां किराए के मकान में रहता है। संतोष के ही गांव का एक साथी अंकित उर्फ संतोष यादव अंबिकापुर में रहकर ऑटो चलाने का काम करता है। कार्रवाई में सउनि विनय सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेन्द्र पाठक, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्याम लाल, सत्यम सिंह, साइबर सेल से आरक्षक विकास मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
अंकित उर्फ संतोष यादव बनाया चोरी की योजना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने बताया कि अंकित उर्फ संतोष यादव के द्वारा चोरी की योजना बनाई गई। इसके एवज में जयनारायण यादव उर्फ बंगाली ने 20 हजार रुपये दिया था। उक्त रकम को उपयोग अंकित ऑटो का किश्त पटाने एवं किराया देने में किया है। इसके पास से कुल 1500 रुपये पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के साथ महेश यादव, महेदश नगेशिया, ईश्वर दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की ट्रैक्टर को दूर-दराज के गांव में बेचने की योजना थी। इसके बाद पकड़ में नहीं आने पर शहर से गाड़ियों की चोरी कर बेचने की मंशा थी, जिस पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रहण लग गया।
ऐसे पकड़ में आए चोरी के आरोपी
शहर से चोरी गए ट्रैक्टर की तलाश में लगी पुलिस की निगाह सीसीटीवी देखते सर्वप्रथम संदिग्ध आर्टिगा कार पर टिक गई। कार का नंबर मिलने के बाद पुलिस इसके मालिक और जाने की दिशा को तलाशते महेश यादव तक पहुंच गई, जो अंबिकापुर में एक वर्ष से रह रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज देखते हुए पाया था कि कार सवार ट्रैक्टर लेकर रघुनाथपुर होते लुंड्रा की ओर गए हैं। आरोपियों ने ट्रैक्टर का सौदा भी कर लिया था और इसके एवज में 50 हजार रुपये एडवांस भी प्राप्त कर लिया था।
आरोपियों से जप्त किए गए सामान

  • महेश यादव के कब्जे से नागर (हल), 01 नग मोबाइल व आर्टिगा कार।
  • जयनारायण से चोरी ट्रेक्टर का चाभी, ट्रैक्टर व 01 मोबाइल।
  • संतोष यादव पिता मूकी लाल के कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल।
  • ईश्वर दास व महेश नगेशिया के कब्जे से एक-एक मोबाइल।
  • अंकित उर्फ संतोष यादव के कब्जे से 1500 रुपये व 01 मोबाइल।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *