महिलायों और बच्चों के विकास के लिए सरपंच हुए एकजुट

अंबिकापुर / 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ पंचायत नेटवर्क के सरगुजा जिला इकाई गठन हेतु एक बैठक रखी गई, जिसमे जिले के 70 से अधिक सरपंचों ने भाग लिया एवं संगठन के उद्देश्य व स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुए स्थानीय स्वयंसेवी संस्था एम्एसएसव्हीपी के सचिव मनोज भारती ने सभी आगंतुक जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा की यह संगठन मूल रूप से महिलायों तथा बच्चों से जुड़े हुए आंचलिक मुद्दों पर संगठित प्रयास करेगा। जिसमे पोषण, स्वस्थ, शिक्षा एवं संरक्षण मूल मुद्दे होंगे,
बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई की इस संगठन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप का योजन किया जायेगा। जिसके तहत सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारियां आदान प्रदान, प्रसिक्षण, शोध नवाचार एवं महिलायों बच्चों के मुद्दों पर जन पैरवी के कार्य किये जायेंगे, जानकारियों एवं संघ के क्रिया कलाप को व्यापक स्तर पर प्रचारित व् प्रसारित करने के लिए संगठन का छत्तीसगढ़ पंच संवाद नामक त्रैमासिक मुखपत्र का ई-प्रकाशन किया जायेगा।

बैठक में सभी आगंतुक सरपंचों ने ध्वनी मत से जिला इकाई का गठन तथा उसकी आवश्यकता पर विशेष बल दिया और आपसी सहमती के आधार पर जिला इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमे सुमित्रा पैकरा सरपंच, कंचनपुर(मुख्य सलाहकार), अशोक सिंह नेताम सरपंच अजिरमा (मुख्य संयोजक), गमला देवी सरपंच भकुरा (उप संयोजक), कामेश राम सरपंच खजुरी (मिडिया प्रभारी), बुदेला राम सरपंच मन्द्र खुर्द (कार्यालय सचिव) चयनित हुए। इसके पश्चात सभी चयनित पदाधिकारियों ने मिलकर सीजी पंच नेटवर्क के पहचान चिन्ह(लोगो) का अनावरण किया। पहचान चिन्ह पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की सीजी पंच के लोगो (पहचान चिन्ह) का रंग मटमैला है जिससे इसके जमीनी स्तर पर होने का बोध होता है, आपस में जुड़े पांच हाथ पंच एवं पंचायत का बोध कराते हैं लोगो के मध्य में दर्शाए गए आनन्दित माँ एवं बच्चा इस बात का संकेत है की यह संगठन विशेष कर महिलायों और बच्चों के विकास और खुशाली के लिए कृतसंकल्पित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *