चोरी के मामले में कुसमी पुलिस को मिली सफलता

कुसमी/नगर पंचायत कुसमी में हुई चोरी के एक प्रकरण को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। शिकायतकर्ता रामावतार खलखो की शिकायत पर चोरी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे अलमारी से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली गई थी।

इस चोरी की वारदात में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जांच कर की तो पता चला कि पूरे मामले में नाबालिक ही लिप्त था। इस मामले में लिप्त नाबालिग को पुलिस ने पकड़ कर आज किशोर न्यायालय में पेश कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च 2024 को प्रार्थी कुसमी तहसीलपारा निवासी राम अवतार खालखो, पिता लाखुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके मकान से अज्ञात चोर के द्वारा दिन में घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगद को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लेकर उच्च अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन में लगातार अज्ञात चोर एवं चोरी हुए सामान की पता तलाश की जा रही थी। इस दौरान 18 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली की कुम्हारपारा निवासी एक लड़का मोबाईल में किसी से गहने बेचने की बात कर रहा था। जिसके तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा टीम गठित कर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो नाबालिग बालक द्वारा प्रार्थी का सूना मकान देखकर बाउण्ड्री वाल फांद कर घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात 02 नग मंगलसूत्र, 01 नग सोने का चैन, 04 नग सोने का लॉकेट, 04 नग सोने की कान की बाली, 06 नग चांदी का पायल, 02 नग बच्चो का चांदी का पायल, 15 नग चांदी की बिछिया, 01 नग चांदी का बच्चे का कड़ा एवं नगदी रकम 70,000 रू लगभग को चोरी करना कबूल कर नगदी रकम से 01 नग सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन खरीदना एवं बाकी नगदी रकम को खाने पीने, घूमने फिरने में खर्च कर देना बताया एवं सोने चांदी के जेवरात को एक टिफिन में भरकर घर के आंगन में गडढ़ा खोदकर गाड़ना बताया गया। जिसे उसके द्वारा बताये स्थान से पुलिस ने जप्त किया है।

उपरोक्त चोरी गये सामान, सोने-चांदी के जेवरात को बरामद कर नाबालिग बालक के इस मामले में विधिवत कार्यवाही कर 19 अप्रैल को अध्यक्ष किशोर न्यायबोर्ड, न्यायलय रामानुजगंज में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र जासवाल, प्र.आर. दीपक बड़ा, सुकेश एक्का, प्रांजुल कश्यप, आरक्षक अमर मृधा, आनंद बखला का विशेष योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *