ड्राई रन की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में 5 जनवरी से शुरू – उत्तर प्रदेश सरकार

जहा कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है वही दूसरी ओर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड के टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए देश भर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा ड्राय रन का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भी कोरोना वैक्सीन को लेकर अपनी तैयारियो में तेजी ला रही हे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरे प्रदेश में ड्राई रन का ऐलान 5 जनवरी को कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में ड्राई रन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरु की जाएगी। यूपी में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है आशा है की 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जा सकता है।

खबरों की माने तो प्रदेश में पहले चरण में 9 लाख हेल्थ वर्कर और दूसरे चरण में 20 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा । टीकाकरण की प्रक्रिया 2 कमरों मे की जाएगी जिनमे से पहले कमरे मे लाभार्थियों के दस्तावेज की जांच की जाएगी और दूसरे कमरे मे टीकाकरण की विशेष प्रक्रिया की जाएगी। भारत में कोविड -19 के टिकाकरण का उद्देश्य है की जुलाई तक 30 करोड़ लोगो को इस महामारी से सुरक्षा मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *