पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी को पुण्य तिथि पर किया स्मरण, पीजी कॉलेज में जनजातीय गौरव समाज छत्तीसगढ़ व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन


अंबिकापुर। शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की पुण्यतिथि पर जनजातीय गौरव समाज छत्तीसगढ़ व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता करताराम गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं रामलखन पैकरा, प्रदेश महामंत्री जनजातीय गौरव समाज की उपस्थिति में महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. एमके हुसैन ने स्वागत उद्बोधन में माता राजमोहिनी के कार्यों को याद किया। मंच संचालन कर रहे महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अखिलेश द्विवेदी ने उपस्थित अतिथियों को आमंत्रित करते हुए उद्बोधन के मूल बिंदुओं को रेखांकित किया। जनजातीय गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री रामलखन पैकरा ने माता राजमोहिनी देवी के जीवन चरित्र को याद करते हुए उनके जीवन संघर्ष और सामाजिक दायित्वों के कई भावुक प्रसंगों की चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने माता राजमोहिनी देवी के सामाजिक समरसता एवं संघर्षों को याद किया। मुख्य अतिथि विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में माता राजमोहिनी देवी को प्रणाम करते हुए सरगुजा अंचल के लिए किए गए उनके सामाजिक कार्यों को याद किया, साथ ही सरगुजा के अन्य महापुरूषों को स्मरण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को मास्क वितरण किया गया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुषमा भगत ने कुछ संस्मरणों के माध्यम से माता राजमोहिनी देवी के कार्यों को याद करते हुए सभी अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंजूषा भगत पार्षद, प्रियंका चौबे, सीमा कश्यप, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यूपी शर्मा, डॉ. हाजरा बानो, जेजे गुप्ता, डॉ. विश्वासी एक्का, डॉ. राम आशीष तिवारी, संजय कुमार जैन, सुनील कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. हीरा प्रसाद यादव, विशाल गुप्ता, जॉन पिटर टोप्पो, प्रियंका सिंह चन्देल, सृष्टि शैफाली मिंज सहित महाविद्यालयीन के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *