कुसमी/जनपद कार्यालय कुसमी प्रांगण में करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य अतिथ्य तथा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा की अध्यक्षता की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता व छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद पहुंचे अतिथियों का स्वागत कुसमी एसडीएम करुण डहरिया ने किया।
इस दौरान एसडीएम ने उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक बताते विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी। जिसका भूमिपूजन व निर्माण हो रहा है तथा जो पूर्ण हो चुके कार्य थे उसके लोकापर्ण की जानकारी साझा की।
इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण लागत करीब 2 करोड़ 50 लाख से होगा।
वहीं विभिन्न जांच के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन के तहत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण लागत करीब 50 लख रुपए। इन दोनों का भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक करोड़ 64 लाख की लागत से जशपुर के आस्ता से कुसमी तक 33 केवी लाइन कार्य के पूर्ण कर लिए गये परियोजना का।
वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा हिंडालको के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मापदंड से निर्मित इंडोर वुडेन बैडमिंटन स्टेडियम लागत करीब 18 लाख 16 हजार रुपये के पूर्ण कार्य का भी अतिथियों ने लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज तथा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि कुसमी क्षेत्र में बिजली की बहुत समस्या थी। इस समस्या को कम करने जशपुर के आस्ता से कुसमी तक 33 केवी लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसका लोकार्पण हो जाने से बिजली की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुसमी में 100 बिस्तरीय नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तथा विभिन्न जांच के लिए भवन बन जाने से क्षेत्र की लोगों को जांच सुविधा व बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगा।
केंद्र व राज्य में हमारी भाजपा की सरकार है जिससे क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा दोनों सरकार लोगों के लिए विभिन्न लाभकारी योजना चल रही है। उसका हम सभी को लाभ लेना चाहिए।
हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए विशेष ध्यान दे रही है। जबकि पिछली सरकार द्वारा आवास के लिए लोगों को राशि नहीं दे रही थी पर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनते ही आवास की रुकी हुई राशि को तत्काल हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया।
आज हमारी सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लिए जनमन योजना लागू कर विभिन्न कार्य कर रही है। इसका दूसरा चरण फिर से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कोरवा समाज के उत्थान के लिए उनके लिए घर, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है।
कोरवाओं को मुख्य धारा में जुड़ने का आह्वान अतिथियों ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त करने महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये दे रही है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह व हिरामुनि निकुंज ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में बैडमिंटन क्लब कुसमी के मांग पर सामरी विधायक द्वारा नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम के लिए उसमें और कार्य करने हेतु अपने मद से 6 लाख रुपये देने की घोषणा की।
नाराज़ विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा ने क्या कहा पढ़िये…….
इस कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा मुझे लगता है की कुसमी ब्लाक को केवल प्रशासन ही चला रही है।
इतना बड़ा कार्यक्रम होने पर ना तो बिजली विभाग ना ही स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र के विधायक से कोई संपर्क किया। मैं समझती हूं की सामरी विधानसभा का विधायक आपके लिये पहला प्रोटोकॉल है।
ऐसे प्रशासन नहीं चलेगा, पिछला प्रशासन जैसा भी चला लेकिन अब ऐसा नहीं चलेग। हमारी सरकार में आपको चलना है तो सही ढंग से चलाये, सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर चलंे, केवल एसडीएम साहब का फोन आया था।
हमने क्या गलती किया था जो अन्य विभाग के अधिकारी मुझे फोन करना भी उचित नहीं समझे। एसडीएम व पुलिस को सलाह देते हुए सामरी विधायक ने कहा कि दूर दराज से आए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो वे जो समस्या लेकर आयें उन्हें यथासंभव निराकरण कर भेजें बार बार ना घुमायें।
इस अवसर पर एसडीएम करुण डहरिया, तहसीलदार शशिकांत दुबे, तहसीलदार सुनील गुप्ता, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत सिंह, सीईओ डॉ अभिषेक पांडेय, बीएमओ डॉ सतीश पैकरा, सीएमओ अरविंद विश्वकर्मा, विद्युत विभाग के ईई मरकाम, मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, गोवर्धन राम, विनोद गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, भरतसेन सिंह, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, अशोक सोनी, विकेश साहू, अरबिंद तिवारी, श्रवण दुबे, बालेश्वर नायक, सुनील नाग, मुनेश्वर नाग, पारस पाल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लोग शामिल थे