कुसमी/मानवाधिकार एसोसियशन कुसमी द्वारा आयोजित चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कुसमी के हाईस्कूल खेल मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज व विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, अशोक सोनी उपस्थित रहे।
अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर फुटबॉल को किक मार प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पर्धा के शुभारंभ मैच में रतासिली की टीम ने कमालपुर को 5-0 से परास्त किया।
शुभारंभ मैच में रतासिली व कमलापुर के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन किया। शुरू से ही रतासिली का दबदबा कमलापुर के खिलाड़ियों पर हावी रहा। जिसके परिणाम स्वरूप रतासिली के खिलाड़ियों ने कमलापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर 5-0 से जीत हासिल की।
आयोजक समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया है, प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 21 हजार नगद, द्वितीय 11 हजार नगद व ट्राफी सहित आकर्षक उपहार रखी गई हैं।
इस अवसर पर सौरभ कुमार, उत्पल, नईम खान, दिलीप राम, प्रेम कुमार, पवन साय, लक्ष्मी निकुंज, संजीव भगत, एसडी लकड़ा, मंगल साय भगत, दिनेश नाग, समर विजय, लोरेटा, नुरुल, अमरदीप गुप्ता, सत्यजीत भगत, शशांक भूषण दूबे, दिनेश यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित थे।