सरगुजा भाजपा के लिये रोज ही कोई न कोई परेशानी खड़ी हो रही है…..

सरगुजा में ऐन चुनावी वक्त में भाजपा के लिये रोज ही कोई न कोई परेशानी खड़ी हो जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट से जो विवाद एवं परेशानी शुरू हुई है वह रूकती नहीं दिख रही है। हालांकि सरगुजा की तीनों सीटों में से एक बचे हेतु अम्बिकापुर विधानसभा सीट के लिये अब तक भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर के नाम पर ही अंतिम मुहर लगनी है। लेकिन इन सब के बीच सरगुजा भाजपा के इर्न्फामेंशन ग्रुप में एक वरिष्ठ कांग्रेसी की मौजुदगी पिछले दो दिनों से चर्चा में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सरगुजा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश कांग्रेस में महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा को कल नाम के वाट्सएप ग्रुप से बाहर किया गया है। यह वाट्सएप ग्रुप भाजपा संगठन के दृष्टि से महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं रणनीति के हिसाब से बनी हुई थी।

हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तत्काल प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा को BJP INFORMATION GROUP से बाहर किया गया। लेकिन सवाल यह है कि आखिर बीजेपी ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी, बकायदे प्रदेश महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा ने अपने वाट्सएप प्रोफाईल पर अपना फोटो लगा रखा था, इसके बावजुद ग्रुप में उन्हें जोड़ कर रखा गया। जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, संगठन से जुड़े लोग अपने ही नेताओें के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत एक भाजपा नेता ने प्रदेश संगठन से जुड़े नेताओं को की और फिर जिले के नेताओं को निर्देशित किया गया, इस पुरे मामले के जवाब लिये गये काफी नाराज़गी भी जतायी गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर भाजपा के अंदर काफी चर्चा है और संगठन से जुड़े लोग सवाल का जवाब देने से बच भी रहे हैं। भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह कैसे हुआ और कब से ग्रुप में थे, इसकी जानकारी नहीं है। जबकि ग्रुप के एडमिन भाजपा जिलाध्यक्ष सहित महामंत्री ही हैं।


ऐन चुनावी वक्त में ऐसे प्रकरण सामने आने से सरगुजा भाजपा की लगातार किरकिरी हो रही है। इससे पहले भाजपा की पहली लिस्ट आते ही भाजपा के लोगों ने जिला कार्यालय पहुंच कर प्रबोध मिंज को टिकट दिये जाने का विरोध किया था अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि सीतापुर के प्रत्याशी के विरूद्ध भी लोग बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं और ये विरोध करने वाले लोग भी भाजपा के पदाधिकारी ही हैं। ऐसे में यह कहा जाये कि सरगुजा भाजपा में सबकुछ ठीक है तो शायद यह अतिश्योक्ति होगी। भाजपा पिछले तीन विधानसभा चुनावों से यहां की तीनों सीटों पर हारती रही है। अब चौथी बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा क्या परिणाम लेकर आती है यह तो समय बतायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *