छत्तीसगढ़ की बेटियों ने ईस्ट जोन सीबीएसई बॉक्सिंग नेशनल में बाजी मारी


अंबिकापुर। पूर्व इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर, बंगाल में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग, नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बाजी मारी। टूर्नामेंट में सीबीएसई से संबद्ध चार राज्य छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम एवं वेस्ट बंगाल के चयनित बॉक्सर ने भिन्न भार व आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष में भाग लिया था।
इसी क्रम में होलीक्रॉस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर की साक्षी साहू ने 17 वर्ष बालिका ग्रुप में 65 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेकर असम एवं वेस्ट बंगाल को हराते हुए फाइनल में उड़ीसा की खिलाड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनका चयन सीबीएसई राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। इसी आयु वर्ग में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर की स्वास्तिका किस्पोट्टा ने 36 किलोग्राम व तान्या सिंह ने 48 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त की। इनका चयन भी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ। इसी विद्यालय के आर्यन गुप्ता सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद हार गए। इन सभी खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार बर्णवाल हैं। खिलाडियों की अंबिकापुर वापसी पर प्रतीक्षा बस स्टैंड में अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य जनों ने इनका बैंड बाजा के साथ पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पप्पू साहू, किशोर कुमार किस्पोट्टा, जीत बहादुर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *