नशीले इंजेक्शन के साथ लग्जरी वाहन में सवार आरोपी गिरफ्तारए बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ने टीम के साथ की कार्रवाई, 180 नग इंजेक्शन व इनोवा वाहन जब्त


अंबिकापुर।
इनोवा वाहन में नशीले इंजेक्शन का परिवहन व खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने शहर के मौलवी बांध के समीप दबिश देकर 180 नग इंजेक्शन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इनोवा वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत कार्रवाई के बाद जेल दाखिल कर दिया है।
प्रतीक्षा बस स्टैंड के पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के मौलवी बांध के पास अज्ञात व्यक्ति इनोवा वाहन में नशीले इंजेक्शन की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में है। इसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी और उनके मार्गदर्शन में अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लिया। तलाशी में इनोवा वाहन में 180 नग नशीला इंजेक्शन पाया गया। पुलिस ने इंजेक्शन व इनोवा वाहन को जब्त कर आरोपी मो.याकूब निवासी मोमिनपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 22(सी) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। कार्रवाई में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी के साथ आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, संजय तिवारी, रमेश राजवाड़े की सक्रिय भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *