स्वर्णकार समाज ने संगठित होकर समाज हित में किया बड़ा कार्य: रेणुका


अंबिकापुर। लंबे समय से प्रतीक्षारत सरगुजा स्वर्णकार समाज भवन के प्रथम तल का लोकार्पण गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम रायपुर सांसद सुनील सोनी और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सहित काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के सदस्य मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन मेें स्वर्णकार समाज के भवन को समाज के लिए एक बेहतर कदम बताया, जिससे लोग और भी आत्मीय रूप से जुड़ सकेंगे। उन्होंने जग्गू, जाटों के सामाजिक संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन में बड़ी ताकत होती है। स्वर्णकार समाज देश में एक अग्रणी समाज है, जिसने संगठित होकर समाज हित में बड़ा कार्य किया है। रेणुका सिंह ने भवन के विकास हेतु 15 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिसमें 10 लाख रुपये इसी वित्तीय वर्ष में दिए जाएंगे, पांच लाख रुपये अगले वित्तीय वर्ष में देने का उन्होंने वादा किया। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने समाज और संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि अंबिकापुर में स्वर्णकार समाज संगठित है। इस तरह के विकास कार्य भारत में इक्का-दुक्का जगह ही देखने को मिले हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने समाज के निम्न वर्ग के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की योजना पर प्रकाश डाला। अंबिकापुर में समाज के लिए अपना अहम योगदान देने वाले अखिलेश सोनी ने आश्वासन दिया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे। समाज कैसे और आगे बढ़ेगा, समाज के सभी वर्गों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए, इसके लिए प्रयास किऐ जाते रहेंगे। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से यह भवन मूर्तरूप लिया है। आगे भी समाज के सभी वर्गों के लिए प्रयास किया जाएगा, ताकि सभी का उत्थान हो सके। स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सचिव निलेश सोनी के अतिरिक्त रविंद्र स्वर्णकार, रंजय स्वर्णकार, बलदेव सोनी, अयोध्या सोनी, राजेंद्र सोनी, मनोज सोनी, अजय सोनी, जितेंद्र सोनी, दीपक सोनी, राजेश सोनी, रामपाल सोनी, मिथिलेश सोनी, मनीष सोनी, वीर सोनी, राकेश सोनी, रवि सोनी, संदीप सोनी सिंधु, राजेश सोनी, संतोष सोनी, रामचंद्र सोनी, सुदामा सोनी, अभिषेक सोनी, रमेश सोनी, गोपराज सोनी, राजू सोनी, दिलीप सोनी सहित सीतापुर, राजपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर, कोरिया, प्रतापपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, पटना, शंकरगढ़, कुसमी, प्रेमनगर सहित संभाग भर के सोनी समाज के सदस्य मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *