सरगुजांचल की प्रतिभाओं का सम्मान व सरगुजा के होनहार कार्यक्रम 12 को


अंबिकापुर। युवा प्रेरणा के आधार स्तंभ स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को सेवा दिल से एक अभियान, रा.रा.वि.उ.नि. लिमिटेड तथा ग्राम उद्यमी के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा अंचल की युवा प्रतिभाओं का सम्मान, सरगुजा के होनहार कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज अंबिकापुर के ऑडिटोरियम में दोपहर दो बजे से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संतोष दास ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के न केवल प्रेरणा पुंज हैं बल्कि युवा चेतना, युवा ऊर्जा व युवा बुद्धि के प्रतीक भी हैं। उनका जन्मदिन युवा प्रतिभाओं के सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस मौके पर सरगुजा अंचल से प्रशासनिक सेवा, सैन्य सेवा, सामाजिक सेवा, शिक्षा, खेल, कला, साहित्य सहित विविध क्षेत्रों में नाम रौशन करने वाले युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल, कॉलेज व संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। सरगुजांंचल के लोकप्रिय गायक संजय सुरीला, बॉलीवुड सिंगर स्वप्निल जायसवाल, संगीतकार सौरभ-वैभव, सिंगर व फिल्मकार गोपाल पांडेय, गायिका स्तुति जायसवाल, प्रियांशु मिश्रा, शताक्षी वर्मा, हिमांगी त्रिपाठी, दीपांजलि सोनी तथा राहुल मंडल सहित बाबा बघेल व फैशन डांस स्टूडियो की विशेष प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि होंगे। आयोजन समिति ने आम जनता से कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *