पिकअप की रफ्तार ने ली एक की जान, दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारते हुए चालक हुआ फरार

दो बच्चे और एक महिला सहित चार गंभीर रूप से घायल – एक घंटे लेट पहुंची मणिपुर पुलिस मौके पर

अंबिकापुर। बिलासपुर मार्ग पर रविवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने दो मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। एक मोटरसाइकिल में दंपति सहित उनके दो बच्चे सवार थे, जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सैनिक स्कूल का एक कर्मचारी सवार था। पिकअप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही वाहन में सवार दंपती और उनके दोनों बच्चे सहित सैनिक स्कूल का कर्मचारी दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में उस व्यक्ति की मौत हो गई जो अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। घटना मेंड्राकला पेट्रोल पंप के पास की है। घटना के बाद से वहां आवागमन कर रहे लोगों की भीड़ लग गई। घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। इसकी सूचना मणिपुर चौकी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई, परंतु समय पर ना तो मणिपुर पुलिस पहुंच पाई और ना ही एंबुलेंस। अंत में सैनिक स्कूल की वाहन से ही घायल महिला और उसके दोनों बच्चे सहित सैनिक स्कूल के कर्मचारी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के अनुसार लमगांव निवासी अजय दुबे अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर लखनपुर मार्ग की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से सैनिक स्कूल में कुक का काम करने वाला व्यक्ति सुरेश भगत अंबिकापुर की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप लखनपुर की ओर से अंबिकापुर आते समय दोनों मोटरसाइकिल को मेंड्राकला के पास जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार लमगांव निवासी अजय दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद महिला और दोनों बच्चे सहित सैनिक स्कूल का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मणिपुर चौकी पुलिस के साथ-साथ 112 वाहन को भी दी। ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे तक मणिपुर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। किसी तरह सैनिक स्कूल की वाहन सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाई है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *