गैस चैंबर बनी दिलवाली से परेशान लोग, सोशल मीडिया पर उठाई पूंजी बदलने की मांग | delhi-ncr – हिंदी में समाचार

गैस चैंबर दिल दिलली से परेशान लोग, सोशल मीडिया पर उठाई पूंजी बदलने की मांग

दिलनाली में वायु प्रदूषण बेहद चिंताजनक है।

दिलनली-एनसीआर (दिल्ली-एनसीआर) में वायु प्रदूषण (वायु प्रदूषण) से हालात काफी खराब हैं। दिलनाली (दिल्ली) में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है। लेकिन यह अब भी बेहद खतरनाक है। रविवार को ए आरआईआई 494 पर औसत था।

  • Information18Hindi
  • आखरी अपडेट:
    Four नवंबर, 2019, 4:01 PM IST

नई दिल्ली। दिलली में वायु प्रदूषण (दिल्ली वायु प्रदूषण) और धुंध (दिल्ली स्मॉग) की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब लोगों में इसे लेकर नाराजगी साफ देखी जा सकती है। एक डेवलपर के अनुसार रविवार को यह कहा गया था कि दिलनाली-एनसीआर (दिल्ली-एनसीआर) के 40 प्रतिशत लोग वायु प्रदूषण (वायु प्रदूषण) के कारण कहीं और बसने की अवस्थाओं को जाहिर कर रहे हैं। अब रेडियो पर लोगों ने देश की राजधानी दिलनाली के बजाय किसी और शहर को बनाए रखने की चर्चाएं करना शुरू कर दिया है।

दिलनाली में सोमवार को एयर इनवालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है, लेकिन अब यह भी बेहद खतरनाक शरत है। रविवार को ए आरआईआई 494 पर औसत था। यह नवंबर 2016 के बाद से सबसे अधिक शरत रिकॉर्ड किया गया था। दिलनाली-एनसीआर में सोमवार को भी धुंध की चादर लिपटी हुई है। इस कारण सेकुलर भी बंद कर दिए गए हैं।

दिलनाली स्थित राजपथ पर सोमवार सुबह कुछ ऐसा था।

दिलनाली के ऐसे प्रतिकूल हालात को देखते हुए अब लोगों ने कहा यह भी कहना शुरू कर दिया है कि क्या दिलनाली देश की राजधानी बने रहने की जगह है।

इंटरनेट पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है।

कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर देश की राजधानी को दिल्‍ली के बजाय नागपुर, बैंगलोर, चेन्‍नई जैसे शहरों को बनाने की बात कही है।

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि देश की राजधानी को जल्दिद दिल दिलली से कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि देश की राजधानी को मध्‍य भारत में कहीं शिफ्ट किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण का डर: 40 प्रति लोग छोड़ना चाहते हैं दिलनाली- NCR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *