खौलते दूध में सिर डालने व स्नान का नजारा देख लोगों की सांसें थमी, जय श्रीकृष्ण व मां महामाया का जयकारा लगाते गोविंद भगत यादव ने किया स्नान

रामानुजगंज। ग्राम विजयनगर के बाकी नदी तट पर आस्था एवं विश्वास का अद्भुत संगम कराह पूजा के दौरान देखने को मिला। खौलते हुए दूध से जय श्री कृष्ण एवं महामाया मां की जय का जयकारा लगाते हुए गोविंद भगत यादव स्नान करने लगे तो 15 से अधिक गांव के आए लोगों की सांसें थम सी गई। उनके द्वारा पांच घड़ों में खौलते हुए दूध को अपने शरीर पर डाला। खौलते हुए दूध में अपना सिर भी डाल दिया। आयोजन सर्व यादव समाज के द्वारा कराया गया था, इस दौरान विधि-विधान से कराह पूजन, अनुष्ठान हुआ।
कराह पूजा कराने वाराणसी से आए गोविंद भगत यादव ने बताया द्वापर युग से कराह पूजा हो रहा है। श्री कृष्ण भगवान यह पूजा कराते थे। जग कल्याण के लिए यह पूजन होता है, इससे वातावरण शुद्ध होता है, बीमारी दूर होती है। पशु-पक्षी भी स्वस्थ रहते हैं। सर्व यादव समाज के नरेश यादव ने बताया क्षेत्र में पहली बार कराह पूजा का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन को लेकर कई दिन पूर्व से व्यापक तैयारियां की गई थी। कराह पूजा के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान हरी प्रसाद यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य साधुचरण यादव, मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बी.लाल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, कांग्रेस किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास दुबे, देव वंश यादव, मिखाइल एक्का, अनिल पांडेय, संतोष यादव पलगी, अनोज यादव, मनी यादव, सुखदेव यादव, पंकज यादव, बालमुकुंद यादव, राजकुमार यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
छह माह के बच्चे को खौलते दूध से नहलाया
बनारस से कराह पूजा कराने पहुंचे गोविंद भगत यादव ने अनुष्ठान के दौरान छह माह के बच्चे को भी खौलते हुए दूध से नहलाया, परंतु बच्चे के शरीर पर कोई निशान नहीं बना। गोविंद भगत कई बार आग में आग में भी घुसे, परंतु शरीर नाममात्र का भी नहीं झुलसा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *