सुशासन दिवस पर बंटे दो साल के बोनस, विधायक उद्धेश्वरी ने कहा समग्र विकास हमारी सरकार का ध्येय


कुसमी/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय सुशासन दिवस का कार्यक्रम कुसमी के कृषि मंडी प्रांगण में सामरी की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा के मुख्य अतिथि तथा जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह व हीरामणि निकुंज के विशिष्ट आतिथ्य एवं कुसमी जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। किसानों को 2 साल के धान का बकाया बोनस राशि का वितरण इस अवसर पर किया गया। प्रारंभ में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामरी विधायक ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को आज सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं, जब हम मध्य प्रदेश में थे तब शासन द्वारा विकास के लिए जो राशि भेजी जाती थी, वह इस सुदूर अंचल में मुश्किल से पहुंच पाता था। इसको देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को अलग कर नया राज्य बनाया। आज छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ही सुदूर अंचल में भी विकास के लिए आने वाली राशि पूरी आती है और हमारी पार्टी महिलाओं को सम्मान देती है, महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें खाना बनाने में किसी तरह की परेशानी ना हो उन्हें जंगल जाना ना पड़े साथ ही महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। हमारी मोदी सरकार सभी वर्गों के लिए काम किया है, हमारी पार्टी ने चुनाव में वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो खरीफ वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 के बकाया धान बोनस की राशि प्रदान की जाएगी। इस वादा के तहत आज सुशासन दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में बोनस का वितरण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों किसानों के खाता में ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है।

विधायक उद्धेश्वरी के तेवर रहे सख्त
कार्यक्रम के दौरान कुसमी में भी तीन समितियां कुसमी, सामरी व भुलसी के कुल 1274 किसानों को 2 करोड़ 84 लाख 85 हजार बोनस के वितरण का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों के हाथों वितरण किया गया तथा उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सख्त तेवर दिखाते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की शासन बदल गया है, अधिकारी अपना रवैया बदलें जनता की सेवा करने के लिए मुझे चुना गया है और आप भी जनता के सेवक हैं इसलिए क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। छोटी-छोटी समस्या का समाधान आप अपने स्तर पर ही निपटा दें, मेरे तक छोटी-छोटी समस्या को लेकर लोग ना पहुंचे अगर समस्या लेकर मुझ तक लोग पहुंचते हैं तो यह आप लोगों के लिए ठीक नहीं होगा।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, जन्मजय सिंह, हीरामणि निकुंज, हेमंत सिंह, बसंती ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कुसमी चेतन साहू, तहसीलदार शशिकांत दुबे, जनपद सीईओ डॉ अभिषेक पांडे, राजेश्वर गुप्ता, विकेश साह, अशोक सोनी, विनोद गुप्ता, बालेश्वर राम, उमेश्वर ओझा, बालेश्वर नायक, आनन्द जायसवाल, सुनीता भगत, शशि टोप्पो, बसंती भगत, लक्ष्मण पैकरा सहित काफी संख्या में किसान, भाजपा कार्यकर्ता व सहकारी समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *