नशेड़ियों के लिए सीरप की खेप लेकर पहुंचे दो ड्रग तस्कर जेल दाखिल


1.20 लाख का 240 नग कफ सीरप बरामद

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध अनवरत कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख 20 हजार रुपये का 240 नग अवैध नशीला कफ सीरप बरामद किया है। आरोपी काफी समय से चोरी-छिपे इस कारोबार में लगे थे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशे के अवैध कारोबार में लिप्त संदेहियों पर नजर रखकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार, 15 सितंबर को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति प्रतीक्षा बस स्टैंड के तिराहा के पास काफी मात्र में अवैध नशीला कफ सीरप रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम संदेहियों की पहचान करने के बाद घेराबंदी कर इन्हें पकड़ी और पूछताछ कर तलाशी ली तो दिनेश गुप्ता पिता ज्ञानी गुप्ता 24 वर्ष निवासी घुटरापारा व प्रह्लाद सोनी पिता स्व. कृष्णा प्रसाद सोनी 38 वर्ष निवासी मायापुर अंबिकापुर के पास 240 नग अवैध नशीला कफ सीरप मिला। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध नशीला कफ सीरफ बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया। आरोपी सीरप की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में थे। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाना में धारा 21(सी) एनडीपीएसएक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, मंटू गुप्ता, अमित राजवाड़े, शाहबाज खान, इदरीश खान, शिव राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, अनुज जायसवाल शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *