छत्तीसगढ़ में रेलवे द्वारा निरस्त की जा रही यात्री रेलगाड़ियों का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे द्वारा निरस्त की जा रही यात्री गाड़ियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में प्रतीकात्मक रेल रोको आंदोलन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के बैनर तले गुरूवार को कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर प्रतीकात्मक रेल रोको आंदोलन के लिए एकत्र हुए। प्रतीकात्मक आंदोलन के उपरांत स्टेशन प्रबंधक, अंबिकापुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि रेलवे के द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ में चलने वाली यात्री रेलगाड़ियों को निरस्त किया जा रहा है। विगत तीन वर्ष में रेलवे ने 67,382 सवारी गाड़ियों के फेरों को ट्रैक मेंटेनेंस के नाम पर निरस्त किया है। कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान जमकर नारेबाजी किए और रेल की पटरियों पर बैठ गए।
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार यह सब साजिश के तहत कर रही है, ताकि रेल विभाग को घाटे में दिखाकर इसका निजीकरण किया जा सके। रेलवे के द्वारा बुजुर्गों और विद्यार्थियों को रेल टिकट में दी जाने वाली छूट को भी समाप्त कर दिया गया है। अचानक गाड़ियों के निरस्त होने के कारण छत्तीसगढ़ से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष तौर पर जो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल टिकट आरक्षित कराते हैं, उन्हें अचानक गाड़ियों को निरस्त किए जाने से काफी परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को हो रही इन परेशानियों को ध्यान में रखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रेलवे के ध्यानाकर्षण के लिए चरणबद्ध आंदोलन नौ सितंबर से चलाया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मो. इस्लाम, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, सत्येन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विकल झा, जगन्नाथ कुशवाहा, चुनमुन तिवारी, अनूप मेहता, कलीम अंसारी, अमित सिंह, रजनीश सिंह, बबन सोनी, पपन सिन्हा, पंकज शुक्ला, हिमांशु जायसवाल, आशीष जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, रोशन कन्नौजिया, हरभजन सिंह भामरा, रसीद खान,दिनेश शर्मा, केदार यादव, ओनिमेश सिन्हा, कालिंदी यादव, हमीदा बेगम, सपना सिन्हा, शकीला सिद्धकी, रुबी जैन, ज्योति सिंह, प्रिंस विश्वकर्मा, अनिकेत सोनी, शशी शर्मा, शशीकांत, शुभम गुप्ता, आशीष जायसवाल, संजर, धीरज, विशाल, दीपू, गुंजन, राहुल आदि मौजूद थे।
इसलिए किया गया प्रतीकात्मक आंदोलन
जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:20 पर जाने वाली अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मेमु के समक्ष रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया था। प्रारंभ से यह तय किया गया था कि रेल रोको आंदोलन प्रतीकात्मक रहेगा। रवानगी के समय गाड़ी को बाधित कर रेल यात्रियों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य सांकेतिक आंदोलन के माध्यम से यात्रियों को हो रही असुविधा से केंद्र सरकार को अवगत कराना था। पार्टी के द्वारा रेलवे को सांकेतिक आंदोलन की सूचना भी अग्रिम दी गई थी। गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने उपरोक्त सूचना के अनुरुप एवं यात्रियों का ध्यान रखते हुए अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू के निर्धारित रवानगी के समय के 10 मिनट पूर्व तक रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया।