चुनचुना-पुंदाग के बीच सड़क हादसे में सीएएफ के दो जवानों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह उनके गृहग्राम के लिए रवाना

कुसमी/10वीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ के 3 जवान बुधवार की शाम पिकअप में सवार होकर सामरीपाठ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम चुनचुना पुंदाग जा रहे थे। इस दौरान भुताही व चुनचुना के बीच खातरनाक घाट तुसरूअम्बा के पास अचानक ब्रेक फेल होने से पिकअप अनियंत्रित होकर करीब दस फिट खाई में पलट गई हादसे में पिकअप में सवार 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 जवान व पिकअप ड्राइवर घायल हो गए।

हादसे में घायल जवान को अम्बिकापुर रेफर किया गया है, जबकि ड्राइवर का इलाज कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। गुरुवार की सुबह बलरामपुर एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देकर उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया है।

इस संबंध में बलरामपुर एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर में पदस्थ 10वीं बटालियन सीएएफ की कंपनी जो रामचंद्रपुर थाना में तैनात थे। उसे रामचंद्रपुर से सामरी थाना अंतर्गत ग्राम पुंदाग के लिए रवाना किया गया था। शासकीय वाहन से सभी बंदरचुआं पहुंचे थे तथा बंदरचुआं से पुनदाग के लिए आगे रवाना हुए थे। इस दौरान बड़ी गाड़ी जिसमें राशन व अन्य सामान लोड था जो आगे दुर्गम रास्ता होने के कारण नहीं जा सकती थी जिसके कारण बंदरचुआं में अनलोड की गई सामग्री को छोटी गाड़ी पिकअप और ट्रैक्टर में लोडिंग करके ले जाया जा रहा था जबकि एक बार सामान पहुंचाया जा चुका था।

बताया जा रहा है कि दूसरी बार सामान ले जाने के लिए पिकअप में प्रधान आरक्षक यूपी के जिला अम्बेडकर नगर चिरैयाडांड़ निवासी फतेह बहादुर तथा सरगुजा जिले के सीतापुर बतौली के ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक रामनारायण प्रसाद व सीतापुर निवासी रामप्रताप बुधवार की शाम राशन लेकर पुंदाग जा रहे थे। वे सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुताही व चुनचुना के बीच जंगल में खतरनाक घाट तुसरूअम्बा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पिकअप का ब्रेक फेल हो गया और पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट खाई में पलट गई हादसे में जवान फतेह बहादुर व रामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षक रामप्रताप व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत व घायल जवानों को कुसमी अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जबकि पिकअप ड्राइवर का इलाज जारी है।

मृत जवानों को पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार को बलरामपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शैलेंद्र पांडेय, सीएएफ के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर, कुशल चंद्र टोप्पो एसडीओपी कुसमी ईमानुवेल लकड़ा, थाना प्रभारी सामरी विजय सिंह, थाना प्रभारी कुसमी जीतेन्द्र जायसवाल पुलिस लाइन प्रभारी निरीक्षक बिमलेश देवांगन व अन्य पुलिस कर्मियों तथा जवानों ने कुसमी के थाना परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आँखो से अंतिम विदाई दी। इसके बाद जवानों का पार्थिव देह उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *