अंतर्राज्यीय व्यक्तियों के पास मिला तीस किलो गांजा, पुलिस भेजी जेल बस स्टैंड के पास गांजा लेकर कर रहे थे ग्राहक की तलाश


अंबिकापुर- बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नवाबिहान अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 30 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है।
विदित हो कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड के पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय एवं पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास मौजूद कुछ संदिग्धों को घेराबंदी करके टटोला। तलाशी में इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे रखकर वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रिशु कुमार सिंह निवासी रोहतास बिहार, शिवांश कुमार निवासी रोहतास बिहार, अनंत राम मालिक निवासी फुलवानी उड़ीसा होना बताया गया। आरोपियो के कब्जे से कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। इनके विरूद्ध धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और इन्हें गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय के साथ आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, संजय तिवारी, चंचलेश सोनवानी, नगर सैनिक सुनील गुप्ता सक्रिय रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *