अंबिकापुर- आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग व सुरक्षित परिवेश प्रदान करने के उद्देश्य से आईजी रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में एसपी भावना गुप्ता ने मंगलवार को थाना लखनपुर का औचक निरीक्षण किया। थाने के निरीक्षण करने पहुंची एसपी ने यहां उपस्थिति बल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया। उपस्थिति बल के निरीक्षण पश्चात सरगुजा पुलिस की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक समान रूप से पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने निरीक्षण के क्रम में सीसीटीएनएस कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों से चालान एवं अन्य कार्रवाई को ऑनलाइन एंट्री समय पर करने, सभी रिकॉर्ड अद्यतन दर्ज करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात महिला एवं बाल हितैषी कक्ष एवं ई-मालखाना का निरीक्षण कर ई-मालखाना में जब्त संपत्ति के रख-रखाव एवं बारकोडिंग के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से चेक कर विधिवत जप्त संपत्ति का मिलान व जानकारी दुरुस्त रखने के दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में लंबित मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। स्थानीय शिकायत पर विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में लघु अधिनियम के मामलों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त चेतावनी देकर अधिकाधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से उनकी गुजारिश सुनकर तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता एवं थाना लखनपुर में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे।