अंबिकापुर– खनिज का अवैध परिवहन कर रहे वाहन चालकों पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया और सभी प्रकरणों में कुल एक लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
खनिज के अवैध परिवहन में लगी वाहनों पर सख्त कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, खनिज निरीक्षक विवेक साहू एवं पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई। खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर टीम ने प्रथमतया 03 ट्रैक्टर, 01 ट्रिपर, 01 हाइवा, 01 ट्राला को जप्त किया एवं मामले मे अग्रिम कार्रवाई करते हुए कुल 1.28 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई गौण खनिज अधिनियम 2015, नियम 71 के तहत की गई है।