संसदीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आयेगी: चिंतामणी महाराज

कुसमी/ नव निर्वाचित सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज के निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम बार सामरी विधानसभा सभा क्षेत्र में आगमन होने पर कार्यकर्ताओं व समर्थको ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। कहीं फूल मालाओं व आतिशबाजी से तो कहीं आम व लड्डू से तौल कर सांसद चिंतामणी का स्वागत किया गया।

सांसद के अगवानी में चल रही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का भी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शाम करीब 4 बजे सांसद चिंतामणी महराज का ग्राम करकली में आगमन हुआ, यहां भाजपा नेता अशोक सोनी के नेतृत्व में सांसद व विधायक का स्वागत किया गया। यहां से कार्यकर्ताओं द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाल कर कुसमी नगर तक स्वागत किया गया।

कुसमी वन विभाग के विश्राम गृह व जनपद पंचायत कार्यालय के समीप भी आतिशबाजी व बाजे गाजे के साथ समर्थकों ने स्वागत किया फिर प्रशासनिक अधिकारियों से भी सांसद चिंतामणी महाराज ने सौजन्य मुलाकात की। यहां से सांसद व विधायक वाहन में सवार होकर रोड-शो करते हुए कुसमी के मुख्य मार्ग से होते हुए देर शाम को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड के समीप सहकारी बैंक के समक्ष पहुंचे। यहां भी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा सांसद चिंतामणी महराज को लड्डू से तौल कर स्वागत किया गया।

लहसुनपाठ: पीएम आवास चढ़ा ठेकेदारी प्रथा की भेंट, 5 साल में घर नहीं बना हितग्राही परेशान….

कुसमी में कार्यकर्ताओं व आमजनों को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामणी महराज ने कहा की इस प्रचंड गर्मी के मौसम में भी आप लोगो ने मेरा जिस तरह से जगह-जगह स्वागत किया है, उसके लिए मैं आप सभी का सदा आभारी रहूंगा। केंद्र में आप लोग जिसका सरकार बनाना चाह रहे थे, उसमें सफलता मिली हैं सभी के रात-दिन की कड़ी मेहनत से मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य पुनः मिला है।

देश और प्रदेश दोनो में आज भाजपा की सरकार है आप सब के मेहनत से राज्य के काम हेतु क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का दरवाजा खटखटाईये काम होगा। राज्य की सभी योजनाओ को आप सब तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करेंगी, वही संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य के लिए आप सब ने मुझे आशीर्वाद दिया है। आप सभी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस बार संयोग से विधायक व सांसद दोनो सामरी विधानसभा क्षेत्र से ही चुने गए हैं क्षेत्र के विकास के लिए दोनों प्रयास करेंगे। आज खुशी जाहिर करने का समय था आप सब का आभार व्यक्त करने के लिए आप सब के बीच आया हूं आप सभी मतदाताओं का अंर्तमन से स्वागत करता हूं।

सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा की विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने मुझे सेवा का मौका दिया। इसके 6 माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में भी चिंतामणी महाराज को आप लोगो ने एकजुट होकर चुना है। जिसके लिए हम दोनों आप सभी के आभारी हैं। आज इनका जगह-जगह स्वागत हो रहा हैं, चिंतामणी महराज को चुन कर आप सभी ने कमल फूल के एक पंखुड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने का काम किया है। इसके लिए आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन है। इस दौरान कुसमी, सामरी, चांदो, शंकरगढ़ राजपुर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित नगर व क्षेत्र से काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *