लूटपाट कर महिला को बाइक से धक्का देकर गिराने वाले आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने लूटी गई मोबाइल, नगदी और दस्तावेजों को बरामद किया

अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा महिला को सोसायटी तक छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों ने बीते 18 जुलाई को महिला से रुपये, मोबाइल सहित अन्य कागजात रखे थैला को लूट लिया था और उसे मोटरसाइकिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिए थे, जिसमें वह जख्मी हो गई थी।

महिला खाद लेने के लिए सरगवां अंबिकापुर आई थी। महिला ने घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस लुटेरों के तलाश में लगी थी। आरोपियों के कब्जे से गांधीनगर थाना पुलिस ने एक हजार रुपये नगद, 01 नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा की करिश्मा मिंज पति पीला मिंज 37 वर्ष बीते 18 जुलाई को खाद लेने के लिए सरगंवा आई थी। जगह से अनभिज्ञ होने के कारण वह बस से गांधी चौक में उतर गई, बाद में दूसरी बस से ग्राम सकालो करीब 11 बजे पहुंची। गांव के ही बृजलाल अपने और महिला के पुत्र प्रकाश के साथ पहले ही मोटरसाइकिल से सरगंवा पहुंच गया था।

सकालो में जैसे ही वह बस से उतरकर सरगवां समिति जाने के लिए वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से रास्ता पूछने लगी तो इन युवकों ने सरगवां सोसायटी खाद के लिए जाने की बात कहते हुए उसे मोटरसाइकिल में बैठा लिया था।

कुछ दूर जाने के बाद जब महिला को एहसास हुआ कि वे उसे कहीं और लेकर जा रहे हैं तो वह चिल्लाते हुए गाड़ी रोकने के लिए बोली, लेकिन वे नहीं माने और धमकी देते हुए थैला लूट लिए और मोटरसाइकिल से धक्का देकर उसको जमीन पर गिरा दिए।

इसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, आरक्षक उमाशंकर साहू, ब्रिजेश राय, अरविन्द उपाध्याय, रविन्द्र साहू शामिल रहे।

ऐसे हुई लुटेरे युवकों की पहचान

महिला की फरियाद सुनने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों के तलाश में लगी पुलिस ने उसे पूर्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूटपाट के मामलों में शामिल आरोपियों का फोटो दिखाया और इनकी पहचान कराई। महिला ने फोटो देखकर आरोपियों को पहचाना, इसके बाद पुलिस बदमाशों के तलाश में जुट गई।

पुलिस ने आरोपियों मुराद खान 21 वर्ष निवासी शान्तिनगर अजिरमा व राजेंद्र मिंज 26 वर्ष निवासी बुलगांव तातापानी रामानुजगंज को घेराबंदी करके पकड़ा और महिला से लूटे गए नगदी, मोबाइल व दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की, तो इन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

इसके बाद आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए दस्तावेज सहित 01 मोबाइल, नगदी 1000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *