एमएस सिंहदेव मेमोरी फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब सरगुजा इलेवन की टीम ने


बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जशपुर को 3-0 से हराया

अंबिकापुर। गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व. एमएस सिंह स्मृति देव नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बुधवार को फाइनल मुकाबला सरगुला इलेवन बनाम जशपुर के मध्य हुआ। सरगुजा इलेवन की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जशपुर को 3-0 से गोल से हराकर जनरल नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में सुपरस्टार सिंहदेव मेमोरी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, वन पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व खिलाड़ी रोशन अग्रवाल रह रहे हैं। विजेता टीम को 51 हजार रुपए कैश व ट्राफी, उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए कैश व ट्राफी का दर्जा दिया गया।
स्व. 17 सितम्बर को माइक्रोसॉफ्ट सिंहदेव के प्रमुख पद पर नॉक आउट गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 अंक प्राप्त हुए थे। सरगुजा इलेवन व जशपुर की टीम ने फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। सरगुजा इलेवन के खिलाड़ियों ने स्टूडियो के साथ मिलकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और जशपुर की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस तरह सरगुजा एलीवे की टीम तीन गोल से जशपुर को हराकर प्रतियोगिता में अपना नाम कर ली। मुख्य अतिथि टीएस सिंहदेव ने इस मौके पर कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा, क्षमता का प्रदर्शन किया है। हार-जीत अलग बात है। इस दौरान अयोजिन समिति के अध्यक्ष जगजीत मिंज, सचिव विकास सिंह, सदस्य दीपक कुजूर, रवि तिर्की, सत्या नेता, अमित पांडे, धनंजय सिंह, रहीस अख्तर, कमलेश किस्पट्टा, ज्ञानेश्वर सिंह, जॉन पीटर टोप्पो, दिनेश तिर्की, ऋषि सिंह,
प्रसिद्ध
प्रमुख प्रमुख नॉक आउट कप गोल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मैग्ना सरगुजा एलेवेन, बेस्ट फारवर्ड अभिषेक जशपुर, बेस्ट गोल कीपर फलेंद्र सरगुजा एलेवेन, बेस्ट मिड फिल्डर प्रकाश गुप्ता सरगुजा एलेवेन, बेस्ट डिपेंडर, अजित सरगुजा एलेवेन मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार विजेता मार्कम सरगुजा इलेवन को दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *