सनराइजर्स कुसमी ने जीता किड्स प्रीमियर लीग का खिताब

कुसमी/कुसमी इंडियन क्लब द्वारा आयोजित कुसमी इंडियन किड्स प्रीमियर लीग रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला हाई स्कूल मैदान में कुसमी नाइट राइडर्स व सनराइजर्स कुसमी के मध्य खेला गया जिसमें सनराइजर्स ने एकतरफा 55 रन से मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।

अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 15,000 रुपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 7,000 नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विदित हो की कुसमी इंडियन क्लब द्वारा आईपीएल के तर्ज पर 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों का रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कुल 9 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। करीब महीने भर तक चले इस प्रतियोगिता में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ, प्रतिदिन खेलप्रेमी सैकड़ो की संख्या में जुटते रहे। सभी टीम ने खेलभावना का प्रदर्शन करते हुए जीत के लिए पूरी ताकत लगाई। इस तरह का टूर्नामेंट इस छोटे से अंचल में छोटे बच्चों के लिए होना अपने आप में सराहनीय है पूरे प्रतियोगिता में बच्चे प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित थे। आयोजन समिति द्वारा इस तरह प्रतियोगिता का आयोजन करने से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

फाइनल मुकाबला कुसमी नाइट राइडर्स और सनराइजर्स कुसमी के मध्य खेला गया जिसमें सनराइजर्स कुसमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 134 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया, जिसमें रितेश बड़ा ने सर्वाधिक 31 बाल में 65 रन बनाया जवाब में नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवाते हुए मात्र 79 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज फ़ाइनल मुकाबले में ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। इस तरह सनराइजर्स कुसमी ने 55 रन से एक तरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सनराइजर्स के रितेश बड़ा को दिया गया, मैन ऑफ द सीरीज सनराइजर्स के ही अंकित को तथा वेस्ट बैट्समैन नाइट राइडर्स के कप्तान हर्षित तिवारी को दिया गया तथा इमेजिंग प्लेयर का खिताब नाइट राइडर्स के सोना को दिया गया। प्रथम पुरस्कार की राशि राजू सिन्हा के तरफ से तथा द्वितीय पुरस्कार की राशि आयोजन समिति की ओर से दिया गया। फाइनल मैच में अंपायरिंग सद्दाम खान तथा अंकुश के द्वारा किया गया।

इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में राजू मंडल, अमित कुमार, राजू सिन्हा, रोशन दर्रिपारा, चंदन कुमार, उमेश गुप्ता, कदम रानी मंडल, राजा खेस, अजहर आलम, मानेश्वर टोप्पो, धरमजीत, दीपक गुप्ता, अनुज लकड़ा, नौशाद, प्रीतम एक्का, अब्दुल, अमर मृधा, ज्ञान प्रकाश बड़ा, विमल कुजूर, माइकल, अमरदीप गुप्ता, राजकिशोर, शाहिद, सद्दाम, आबिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फाइनल मैच में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *