शेयर बाजार में निवेश के लिए दिए छह लाख, तो बदल गई नियत

बम डिस्पोजल स्क्वायड प्रभारी के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस केस दर्ज की
अंबिकापुर। छह लाख रुपये एकमुश्त हाथ लगने के बाद शेयर बाजार में निवेश के लिए रुपये प्राप्त करने वाले की नियत बदल गई और वह उक्त रकम का निजी कार्य में उपयोग कर लिया। पुलिस विभाग के बम डिस्पोजल स्क्वायड प्रभारी ने कोतवाली थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2021 में उन्होंने अपने परिचित गोविन्द राज नायडु को पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहा था, जिस पर उन्होंने अपने भतीजा टी. जयंत नायडु के द्वारा शेयर बाजार में पैसा लगाने की जानकारी दी थी। टी. जयंत नायडु से मोबाइल में बात करने के बाद उन्होंने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए 16 जुलाई 2021 को एनईएफएटी के जरिए छह लाख रुपये उसके एचडीएफसी बैंक के खाता में भेज दिया था। आरोप है कि उनके द्वारा दिए गए रुपये को शेयर बाजार में न लगाकर टी. जयंत नायडु ने विश्वासघात किया और उक्त रकम का स्वयं के निजी कार्य में उपयोग किया है। रुपये के बारे में पूछताछ करने पर वह टाल-मटोल कर रहा है।

दुर्ग जिला के उरला रोड र्साइंनगर, थाना मोहन नगर निवासी राजीव कुमार सिंह पिता धनंजय प्रसाद सिंह 47 साल ने कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह सीएएफ में वर्ष 1997 में पदस्थ हैं। वर्तमान में एपीसी व बम स्क्वाड प्रभारी के पद पर रक्षित केन्द्र अंबिकापुर पुलिस में सेवारत है। उन्होंने बताया है कि गोविंद राज नायडु निवासी दुर्ग के माध्यम से उनके भतीजे टी. जयंत नायडु निवासी दुर्ग से परिचय हुआ था, जो शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड का काम करता था, उसने शेयर बाजार में रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसके कहने पर वे 16 जुलाई 2021 को एनईएफटी के जरिए छह लाख रुपये टी. जयंत नायडु के एचडीएफसी बैंक के खाता में जमा किया था। कुछ दिन बीतने के बाद जब उन्होंने निवेश किए गए रुपये के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहा। करीब दो माह बाद एक लाख रुपये उसने खाते में वापस किया, शेष पांच लाख रुपये आज दिनांक तक वापस नहीं किया है। उन्होंने बताया है कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रुपये लेकर आरोपित स्वयं के निजी कार्य में उपयोग करने के बाद रुपये देने से इन्कार कर रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 406 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *