अंबिकापुर। सरगुजा जिले के धौरपुर व रघुनाथपुर क्षेत्र में संचालित क्रशर व अवैध खनिज परिवहन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्रशर यूनियन व ठेकेदार संघ ने पुलिस पर मनमाना कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, वहीं पुलिस व खनिज विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। एक मई को पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन के मामले में सात वाहनों पर कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूल किया था। पुलिस व प्रशासन की टीम ने पुन: तीन मई को नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सात विस्फोटक भंडारण मैगजीन को सील कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व खनिज निरीक्षक विवेक साहू के नेतृत्व में पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक मई को धौरपुर थाना क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन किए जाने पर छह वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद क्रशर यूनियन व ठेकेदार संघ मुखर हुआ और पुलिस पर मनमाने तरीक से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी। आरोप और आग्रह की कड़ी के बीच पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने तीन मई को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विस्फोटक भंडारण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विस्फोटक भंडारण के नियमों का उल्लंघन होना पाए जाने पर सात अलग-अलग मैगजीन को सीलबंद करने की कार्रवाई की गई। संचालकों को सात दिवस का समय देकर नियमों के तहत मैगजीन का संचालन करने हेतु आवश्यक प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं जिला प्रशासन को इसकी सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व जिला कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिला एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, खनिज निरीक्षक विवेक साहू, नायब तहसीलदार रवि भोजवानी की टीम ने बुधवार को सात विस्फोटक भंडारण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त टीम ने आसनडीह धौरपुर स्थित महामाया एक्सप्लोसिव के दो मैगजीन, सूरज केमिकल मैगजीन के एक मैगजीन, दुंदु धौरपुर स्तिथ श्री साईं मिनरल्स के दो मैगजीन एवं कुदर धौरपुर स्थित मां अम्बे इंटरप्राइजेज के एक मैगजीन, कोट रघुनाथपुर स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के एक मैगजीन का अवलोकन की। इनका कहना है कि सभी विस्फोटक भंडारण स्थल में विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 2008 के नियमों का उल्लंघन होना पाए जाने पर इन्हें सीलबंद करने की कार्रवाई की गई है। सभी मैगजीन संचालकों को सात दिवस का समय मैगजीन संचालन के लिए विस्फोटक अधिनियम के तहत आवश्यक प्रबंध करने के लिए दिया गया है। आवश्यक प्रबंध नहीं किए जाने पर लाइसेंस निलंबन की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी अग्रिम कार्रवाई के लिए दी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक संदीप कौशिक, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे भी शामिल रहे।
क्रशर संचालकों ने गिट्टी सप्लाई किया बंद–
खनिज के अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर पुलिस व खनिज विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज संचालकों ने धौरपुर क्षेत्र में संचालित क्रशर को बंद कर दिया है। क्रशर बंद करने से जिले में चल रहे कई शासकीय व निजी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क्रशर बंद रहनेे से गिट्टी की आवक बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बहाने क्रशर संचालकों के द्वारा गिट्टी के रेट में भी बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका असर आमजनों पर भी पड़ेगा।
मुख्यमंत्री तक मामला ले जाने की तैयारी–
क्रशर यूनियन व ठेकेदार संघ मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की तैयारी में लग गए हंै। ठेकेदार संघ ने पूरे संभाग में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को अवरूद्ध करने की बात कही है। बारिश से पहले जिले में सड़कों सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे किए जाने हैं, वहीं जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जनहित में चल रहे निर्माण कार्यों पर प्रभाव पडऩे की संभावना बढ़ गई है।