31.62 लाख रुपये का धान गबन करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार


अंबिकापुर- धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता एवं गबन के मामले में लखनपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस भेजी थी। आरोपी के कब्जे से दो चेक सहित घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर के शाखा प्रबंधक कमल नयन पांडेय ने लखनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा समिति में धान खरीदी के मौके पर अनियमितता बरतते हुए 1550 क्विंटल धान, कीमत 31 लाख 62 हजार रुपये का गबन किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 409, 120 (बी) भादंसं का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में इस मामले के आरोपियों की तलाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम कर रही थी। गबन व अनियमितता के मामले में चल रही कार्रवाई के दौरान लखनपुर पुलिस ने आरोपी देवरूप राजवाड़े निवासी पीपरखर, लखनपुर की घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपी ने धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में धोखाधड़ी कर गबन करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में आरोपी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। आरोपी देवरूप राजवाड़े से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व 02 चेक बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा एवं पुलिस स्टॉफ शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *