अंबिकापुर। आबकारी विभाग के उडऩदस्ता दल ने शहर के महामाया पारा, नावागढ़ में छापामारी कर 12 लीटर महुआ शराब व 120 किलो महुआ लाहन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम को कोतवाली थाना अंतर्गत महामाया पारा नवागढ़ में अवैध महुआ शराब तैयार कर बेचने की जानकारी मिली थी। टीम ने तीन मई को नवागढ़ निवासी योगेश सारथी के घर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान योगेश के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब, 120 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी योगेश सारथी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, च, 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई। इस दौरान प्रधान आरक्षक रमेश दुबे, कुमारू राम, आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, गणेश पांडेय एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे