अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को नगर पालिक निगम अंबिकापुर क्षेत्र में संचालित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। वे सेनेटरी पार्क, न्यू बस स्टैंड, पटपरिया एवं देवीगंज वार्ड के एसएलआरएम सेंटर में पहुंचे और स्वच्छता दीदियों से उनके कार्य व समस्या के संबंध में चर्चा की। स्वच्छता दीदियों ने बताया कि प्लास्टिक से दाना और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग अच्छे से करने के कारण अब आय में बढोत्तरी हुई है। पहले पांच से छह लाख रुपये मासिक आय होती थी, जो अब बढ़कर 10 से 11 लाख पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आय बढऩे के साथ उनका मानदेय भी छह हजार से बढ़कर नौ हजार हो गया है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा गया कि इसी तरह और भी नवाचार करते हुए मासिक मानदेय 12 हजार हो, इसका लक्ष्य लेकर कार्य करें।
निरीक्षण के स्वच्छता दीदियों की कार्य के प्रति निष्ठा एवं एसएलआरएम सेंटर को व्यवस्थित देख उन्होंने इनके कार्य के साथ ही निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की सहभागिता की सराहना की। एसएलआरएम सेंटर निरीक्षण के दौरान अजय अग्रवाल सभापति एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन 20 सूत्रीय कार्यक्रम, शफी अहमद एमआईसी सदस्य एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, एमआईसी सदस्य शैलेंद्र सोनी, एल्डरमैन इंद्रजीत सिंह धंजल, पूर्व पार्षद हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा बंटी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अवधेश पांडेय, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यूजर चार्ज नहीं देने वालों को दें समझाइश
स्वच्छता दीदियों ने बताया कि कई वार्डों में जिन घरों में किराएदार ज्यादा रहते हंै, वहां से कुछ परिवारों के द्वारा कचरा और यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है, इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ऐसे परिवार का चिन्हांकन करके उन्हें समझाइश दिया जाए, ताकि जन सहयोग के इस उत्कृष्ट मॉडल को बरकरार रखा जा सके।