विज्ञान के विद्यार्थियों को भा गया फिश कल्चर और मधुमक्खी पालन, सोशल आउटरिच एवं स्किल डेवलपमेंट अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण


अंबिकापुर।
श्री साईं बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमएससी जंतु विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सोशल आउटरिच एवं स्किल डेवलपमेंट के तहत राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। विज्ञान के विद्यार्थियों को सभागार में डॉ. बीरेन्द्र तिग्गा ने वर्मी कंपोस्ट, फिश कल्चर, कुक्कुट पालन और मधुमक्खी पालन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मछलियों और मधमक्खियों के अनुकूल मौसम है। वर्मी कंपोस्ट, फिश कल्चर, कुक्कुट पालन और मधुमक्खी पालन के सैद्धांतिक तथ्यों से अवगत होने के बाद सभी को वर्मी कंपोस्ट बनाने पांड दिखाया। विद्यार्थियों को मछली पालन के प्रत्येक चरण से अवगत कराया गया। कुक्कुट पालन कंेद्र को विद्यार्थियों ने करीब से देखा और उनके रख-रखाव के बारे में जाना। मधुमक्खी पालन केंद्र में सभी को सावधानी के साथ बॉक्स दिखाया गया। प्रत्येक मधुमक्खी को छत्ते पर रहने और परागण क्रिया के बारे में बताया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान सहायक प्राध्यापक एलपी गुप्ता, ज्योति सिंह, शगुप्ता नाज उपस्थित रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *