अस्पताल परिसर में मरीजों व स्वजनों के लिए प्याऊ का शुभारंभ


अंबिकापुर। मरीजों व उनके स्वजनों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर सोमवार को प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्याऊ की व्यवस्था अनोखी सोच संस्था के द्वारा की गई है। इसका शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक आरसी आर्या द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ठंडा पेयजल और गुड़-चना का स्वाद भी लिया।
अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष प्रकाश साहू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं। भीषण गर्मी के दौरान मरीजों को पेयजल के लिए भटकते देखा जाता है। ऐसे में अस्पताल परिसर में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डीन व अस्पताल अधीक्षक से चर्चा करने के बाद अनोखी सोच द्वारा प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। साथ ही लोग खाली पेट पानी ना पिएं, इसके लिए गुड़ और चना की व्यवस्था की गई है। शुभारंभ के दौरान डॉ. अर्पण सिंह चौहान, सिस्टर द्रुपति राज, रश्मि मशीह, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, डाइटीशियन सुमन सिंह व अस्पताल के स्टाफ के साथ अनोखी सोच संस्था के कोषाध्यक्ष अभय साहू, विधायक प्रतिनिधि विनय शर्मा, नीरज साहू, सुनील साहू, संतोष साहू, गोपी साहू, बिट्टू, प्रदीप, निशांत, विकास साहू, ननकू मुंडा, मिथिलेश, लाला साहू, कार्तिक मिंज, विशाल साहू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *