कुसमी : मेडिकल दुकान के ईलाज से हुई मौत, दुकान किया गया सील

कुसमी/मेडिकल संचालक के इलाज से मौत की शिकायत पर संज्ञान लेकर कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मामले की जांच होने तक एहतियात तौर पर कुसमी के शिव चौक में संचालित शिव महिमा मेडिकल स्टोर को गुरुवार को सील कर दिया है।

प्रशासनिक टीम में एसडीएम करुण डहरिया के अलावा कुसमी तहसीलदार शशिकांत दुबे, बीएमओ डॉ सतीश पैकरा, कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। प्रशासन की इस कार्यवाही से नगर में संचालित अन्य मेडिकल दुकान संचालकों के बीच भी हड़कंप मच गई है।

गौरतलब है की ग्राम पंचायत मदगुरी के कर्राडार निवासी भकलु राम बरगाह पिता जीतू, उम्र 34 साल के पेट में कोई बीमारी थी। इससे अक्सर उसका पेट फूल जाता था।

बीते सोमवार को उसके पेट में अत्यधिक दर्द शुरू हो गया तो पत्नी व अन्य परिजन उसे लेकर कुसमी नगर के शिव चौक के समीप संचालित शिव महिमा मेडिकल स्टोर में लेकर पहुंचे थे। यहां मेडिकल स्टोर के संचालक ने बीमारी ठीक हो जाने का आश्वासन देते हुए मरीज के खून की जांच की, फिर उसे इंजेक्शन भी लगाया, इससे भकलू को कुछ राहत मिली।

इसके बाद मेडिकल स्टोर के संचालक ने उसे कुछ दवाएं दी। फिर इलाज व दवा का भुगतान करने के बाद परिजन भकलू को लेकर अपने गांव चले गए। लेकिन वहां देर रात उसकी तबियत फिर बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया। परिजन 108 में फोन किये, लेकिन समय पर एंबुलेस नही पहुंचा, इससे सुबह करीब 3 बजे भकलू की मौत हो गई।

इसके बाद सुबह संजीवनी एंबुलेंस पहुंची, एमटी ने कहा कि इसकी मौत हुई है या नहीं यह अस्पताल के चिकित्सक ही बता सकते हैं। ऐसा कहकर मृतक के शव को एम्बुलेंस से कुसमी अस्पताल तक लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर मामले की सूचना कुसमी थाने में दी। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया था।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दी गई। वहीं अन्य माध्यमों से इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो इसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल कुसमी नगर के शिव चौक में स्थित शिव महिमा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।

इस संबंध में कुसमी एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि उक्त मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मृतक के बीमार होने पर उपचार करने की सूचना है। मृतक का पीएम कराने के बाद उसके बिसरा को पीजर्व कर रसायनिक परीक्षण के लिए बाहर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

एहतियात के तौर पर जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक शिव महिमा मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। बैठक लेकर मेडिकल संचालको को समझाईस भी दी गई है की अवैध रूप से या अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर इंजेक्शन और दवा न करें।लाइसेंस नहीं होने पर कोई भी मेडिकल दुकान और क्लीनिक का संचालन नही करेगा। इस प्रकार की घटना संज्ञान में आती है तो कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

कुसमी बीएमओ ने कहा की समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की मेडिकल दुकान के दवा देने के बाद मौत हुई है। 23 जुलाई को शव का पीएम कराकर बिसरा पिजर्व किया गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *