खेत गए पति-पत्नी की करेंट की चपेट में आने से मौत, डेढ़ वर्ष के बच्चे के सिर से माता-पिता का साया हटा


रामानुजनगर। धान के खेत में पति-पत्नी की संदिग्धावस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत करेंट लगने से हुई है। मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर घुटरापारा निवासी चैन प्रसाद पिता अमर साय 25 वर्ष व संगीता पति चैन प्रसाद 20 वर्ष, दोनों पति-पत्नी का शव सुबह उसी के खेत में देखा गया। मृतक अपने घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर खेत में धान की फसल लगाए थे, जिसे मवेशियों से बचाने झटका मशीन लगाया था व तार से खेत का घेराव किया था। बताया जा रहा है कि उक्त मशीन के खराब हो जाने के कारण तार में बिजली कनेक्शन किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी रात में खेत देखने गए होंगे, इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गए। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करेंट लगने से मौत होना स्पष्ट हुआ है। यह महज हादसा है या कुछ और, पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना का दुखद पहलू यह है कि उक्त दंपति के डेढ़ साल का एक बच्चा है, जिसके सिर से मां-पिता का साया हट गया है। बच्चे के परवरिश को लेकर गंभीर समस्या सामने आ गई है। बीएमओ डॉ. डीके विश्वकर्मा ने दोनों की मौत करेंट लगने से होना बताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *