खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का चुनाव प्रचार जोरों पर, भाजपा सहित 15 अन्य प्रत्याशी भी सीतापुर से मैदान में

सीतापुर/सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें कांग्रेस एवं भाजपा सहित अन्य 15 प्रत्याशियों के नामांकन को विधिमान्य पाया गया है। सीतापुर से मौजुदा विधायक एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पांचवी बार सीतापुर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इससे पहले लगातार चार बार से वे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वहीं आज़ादी के बाद से अब तक यह सीट भाजपा के पकड़ से दूर रही है। हालांकि तीन निर्दलियों को सीतापुर की जनता ने समय-समय पर मौका दिया है। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सीयासी गर्मी उफान पर है और अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले अमरजीत का अनुभव अपने आप में बड़ा है। यहीं कारण है कि मैदान में रामकुमार टोप्पो सहित कई अन्य प्रत्याशी मैदान में जरूर हैं, किन्तु जनता के बीच जाकर जनता की नाराज़गी कैसे दूर करनी है, कार्यकर्ताओं को कैसे खुश करना है, चुनाव में कैसे सबसे मदद और समर्थन मांगनी है, यह तो भाजपा सहित अन्य 15 प्रत्याशियों को अभी भी अमरजीत से सिखने की जरूरत है। हालांकि क्षेत्र से लगातार चार बार से अमरजीत विधायक हैं इसके कारण क्षेत्र में एंटीएंकम्बैंसी जैसी स्थिति दिख रही है, इसके बावजुद अमरजीत अभी अन्य प्रत्याशियों पर भारी हैं और अंतोगत्वा चुनाव का रूख धिरे-धिरे अमरजीत के तरफ बढ़ने लगा है।

छत्तीसगढ़ में 7 एवं 17 नवम्बर को वोटिंग होना है। 7 नवम्बर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं 17 नवम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में वोटिंग होनी है। लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी दौरे, सभा, रोड-शो शुरू कर दिये हैं, सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत अपने विधानसभा का भी तूफानी दौरा कर रहे हैं, साथ ही आमजनों से भेंट-मुलाकात करते नजर आ रहे हैं, मंगलवार को अमरजीत भगत कतकालो, रजखेता, चौनपुर, पीड़िया, पेंट, कुनकुरी कला, सिलाई नगर, चीड़ापारा, महारानीपुर व खड़गाव के दौरे पर रहे। खाद्य मंत्री एवं सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत ने दौरे की शुरुवात विधायक आदर्श ग्राम कतकालो से हुई। गाँव पहुँचकर अमरजीत भगत ने आमजनों से मुलाकात की, और कहा कि इस ग्राम पंचायत को मैंने बहुत प्यार से सहेजा है, खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसे इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है, कतकालो की जनता ने सदैव स्वतंत्रत रूप से कांग्रेस सरकार का साथ दिया है और आगे भी ये साथ बना रहेगा ऐसा एक आश्वासन आज ग्रामवासियों से मुझे मिला। अमरजीत भगत ने लगातार सभी गांवों में पहुँचकर आमजनों से मुलाकात किये व कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *