अंबिकापुर- अकसर देखा जाता है कि मई महीने में जब बच्चों के स्कूल की छुट्टी हो जाती है तो वे निजी संस्थानों के द्वारा चलाए जाने वाले समर क्लास ज्वाइन कर लेते हैं। शहरों में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो फीस लेकर समर क्लास कराती हैं। ग्रामीण अंचल के बच्चे या तो फीस देने में असमर्थ होते हैं या उनके घर से शहर की दूरी अत्यधिक होती है, जिस कारण वे समर कैंप अथवा समर क्लास ज्वाइन करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे वंचित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की परिस्थितियों पर विचार कर सेजेस केशवपुर में पदस्थ प्राचार्य संतोष कुमार साहू के निर्देशन में इस वर्ष नि:शुल्क समर कैंप प्रारंभ किया गया है, ताकि ग्रामीण अंचल के बच्चे भी इसमें शामिल हों और मनोरंजन के साथ कुछ नवाचार भी सीख सकें, वे खुद को बेहतर बना सकें। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं गणित जैसे कठिन विषय को रुचिकर बनाने की पहल की जा रही है। समर कैंप की इंचार्ज नीतू सिंह यादव एवं जैसी एंब्रोस ने बताया कि इस क्लास में वैदिक मैथ्स नीतू यादव, पेंटिंग पुष्पांजलि, स्केचिंग प्रीति अग्रवाल, डांस और ड्रामा साक्षी पांडेय, जानवी श्रीवास्तव, कैलियोग्राफी संस्कृति श्रीवास्तव एवं सतीश भाई पटेल, स्पोकन इंग्लिश जेसी एंब्रोस के द्वारा सिखाया जा रहा है। संस्था में पदस्थ अन्य शिक्षक प्रवेश प्रक्रिया में संलग्न हैं, शेष शिक्षक विद्यालय के अन्य कार्य कर रहे हैं। समर कैंप प्रारंभ होने को लेकर अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई है और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत ही जरूरी है। बच्चों ने भी सभी विधाओं को सीखने में अपनी रुचि दिखाई है। अभिभावकों में ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए की गई इस शुरुआत को लेकर हर्ष है। समर क्लास व कैंप में भागीदार बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।