अंबिकापुर- कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार चिटफंड से संबंधित प्रकरणों पर कार्रवाई के लिए नोडल एवं सहायक नोडल नियुक्त किए गए हैं। चिटफंड से संबंधित प्राप्त आवेदनों, प्रकरणों पर कार्रवाई करने और संबंधितों से संपत्ति का अधिग्रहण कराकर राशि को वसूली करने के संबंध में कार्रवाई करनेे के लिए अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, तहसीलदार अंबिकापुर एवं जिला कोषालय अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपरोक्त अधिकारी चिटफंड के संबंध में प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों की सूक्ष्मता से परीक्षण कर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्रवाई पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर संपादित करना सुनिश्चित करेंगें।