भाजपा ने वादा निभाया, सरगुजा लोकसभा से चिंतामणि को उतारा मैदान में, छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों के लिए भाजपा की प्रत्याशियों का एलान

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज को मिला मौका

अंबिकापुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में पार्टी ने 195 से ज्यादा सीटों पर नामों की घोषणा की है, इसमें छत्तीसगढ़ की पूरी 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के प्रत्याशियों का एलान पार्टी ने कर दिया है।
भाजपा ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, सरगुजा लोकसभा से चिंतामणि महराज, कोरबा से सरोज, दुर्ग से विजय बघेल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, महासमुंद से रुपकुमारी चौधरी, कांकेर से भोजराज नाग को चुनाव मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों का एलान करने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनावी संपर्क का भरपूर मौका मिल गया है। बता दें कि कांग्रेस में विधायक रहेे चिंतामणि महराज ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा का दामन थाम लिया था। इनकी मंशा विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की थी लेकिन भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सामरी पहुंच कर इन्हें आश्वस्त किया था कि उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बतौर मैदान में उतरने का अवसर पार्टी देगी। इसके बाद उन्होंने बिना किसी मलाल के पार्टी का दामन थामन लिया था। हालांकि इन्होंने अपने राजनैतिक करिअर की शुरूआत भाजपा से ही की थी और वे वर्ष 2004 से 2008 तक छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के चेयरमैन रहे।
चिंतामणि महराज का परिचय
जन्मतिथि-26 नवंबर 1968
पिता-स्व. संत गहिरा गुरूजी
निवासी-श्रीकोट कुसमी
छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड चेयरमैन-2004-2008
विधायक लुण्ड्रा-2013-2018
विधायक सामरी-2018-2023

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *