हमास के बारूदी गुब्बारो के जवाब मे इस्त्राइल ने किए हवाई हमले

हमास आतंकियों ने लगातार तीसरे दिन इस्त्राइल की तरफ़ बारूदी गुब्बारे छोड़े हैं। इसके बाद इस्त्राइली सेना ने 3 दिन मे दूसरी बार जवाबी कार्यवाई कर गाजा पट्टी क्षेत्र मे हवाई हमले किए। इस कार्यवाई के चलते पिछले माह दोनों पक्षों मे हुआ युद्धविराम खटाई मे पड़ता दिख रहा है। इस्त्राइली बमों की आवाज़े सुनी गई। जबकि इस्त्राइली क्षेत्र मे बारूदी गुब्बारे आग फैलाते रहे।

इस्त्राइली सेना ने कहा है कि उसने बृहस्पतिवार की रात हमास के आगजनी वाले गुब्बारो के जवाब मे गजा पर ताज़ा हवाई हमले किए हैं। बारूदी गुब्बारो का मकसद इस्त्राइली खेतों मे हजारों एकड़ मे ख़डी फ़सल को तबाह करना है। हालांकि इन हवाई हमलों मे हताहतों और संपत्ति के नुकसान की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फलस्तीनी सूत्रों ने बताया कि इस्त्राइली मिसाइलों ने बृहस्पतिवार को हमास के गाजा शहर मे उसके कई ठिकाने तबाह कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले की चपेट मे नागरिक प्रशासन की एक इमारत भी आ गई। इसके अलावा कई खेत भी तबाह हो गए हैं। इन हमलों से दोनों पक्षों के बीच 11 दिनों की लड़ाई मे 250 से ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद हुआ संघर्ष विराम अब टूटता दिखाई दे रहा है। हमास नियंत्रण वाले अल – अक्सा टीवी ने दावा किया h कि गाजा मे इस्त्राइली ड्रोन विमान को मार गिराया गया है।

फलस्तीनियों को इस्त्राइल देगा 10 लाख टीके : येरूशलम
इस्त्राइल ने शुक्रवार को कहा है कि वह जल्द कोविड – 19 टीके की 10 लाख खुराक फलस्तीनी प्रधिकरण को भेजेगा। समझौते के तहत संयुक्त राष्ट् द्वारा जरुरतमंद देशों को टीके की आपूर्ति करने के कार्यक्रम के तहत टीके की खुराक मिलते ही इस्त्राइल उसे फलस्तीनी प्रधिकरण को हस्तांतरित कर देगा।
आतंकी गुट हमास के सदस्य गुब्बारो को फुलाकर उसके अंदर ज्वलनशील पदार्थ भरते हैं और फिर इस्त्राइली क्षेत्रों की तरफ़ उन्हें उड़ा देते हैं। इन गुब्बारो के फटने से वहां आग लग जाती है। गुब्बारो मे चूकि विस्फोटक पदार्थ होते ha इसलिए वे जहां भी गिरते हैं वहीं धमाका होता है और भारी तबाही होती है। इनकी चपेट मे अक्सर बच्चे आ जाते हैं जो लालच मे फंसकर उसे छू देते हैं या उसे लेने को दौड़ते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *