सिलिकॉन वैली व्यापार समूह क़े छह लोगों पर अवैध कमाई का आरोप

अमेरिका में सिलिकॉन वैली ट्रेडिंग रिंग ( व्यापार समूह ) क़े छह सदस्यों पर दो स्थानीय प्रोद्योगिकी कंपनियों की गोपनीय कमाई की जानकारी पर कारोबार करके अवैध लाभ कमाने का आरोप लगा है। इन छह सदस्यों में दो भारतीय मूल क़े अमेरिकी भी शामिल हैं। अमेरिकी सुरक्षा व एक्सचेंज आयोग ( एसईसी ) ने आरोप लगाया कि इन सदस्यों ने अवैध लाभ से करीब 17 लाख डॉलर कमाए।

इस पुरे मामले में दो भारतवंशियों क़े नाम नवीन सूद ( 49) और नरेश रमैया ( 41) आयोग ने बताए। इनके अलावा अन्य सदस्यों में 49 वर्षीय नाथानिएल ब्राउन, 42 वर्षीय बेंजामिन वायलम, 47 वर्षीय मार्कस बैनन और मैथ्यू राउच ( 47 ) भी शामिल हैं। आरोपों क़े मुताबिक, इंफिनेरा कारपोरेशन मे सेवाएं देने वाले राजस्व प्रबंधक ब्राउन ने कंपनी की अघोषित तिमाही आय और वित्तीय प्रदर्शन को अपने सबसे अच्छे मित्र बेंजामिन वायलम को अप्रैल 2016 मे बताया। इसके बाद 2017 मे कंपनी छोड़ दी।

किम ने ‘ भुखमरी ‘ और लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किया आगाह

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग – उन ने देश मे खाद्य संकट की आशंका को लेकर आगाह किया और लोगों से कोविड – 19 को फैलने से रोकने क़े लिए लगाई पाबंदियों का समर्थन करने का आह्वान किया। किम जोंग ने देश की चरमराती अर्थव्यवस्था को बचाने की राष्ट्रीय कोशिशों पर चर्चा क़े लिए एक प्रमुख राजनीतिक सम्मेलन मे यह बात कही।
चीन की नजरें अब छोटे से देश ताइवान पर हैं। हालांकि ताकत मे कम होने क़े बावजूद ताइवान झुकने को तैयार नहीं है। चीन ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 28 लड़ाकू विमानों को उसकी सीमा मे भेजा। गत वर्ष से दोनों देशों क़े बीच शुरु हुए तनाव क़े दौरान बीजिंग का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *