सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा टैलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन


अंबिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से संचालित टैलेंट सर्च कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के द्वारा इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कोरोना के कारण बंद हो गया था। इस आयोजन से ग्र्रामीण व दूरस्थ स्थानों की कई बालिका खिलाडिय़ों का भविष्य संवर चुका है। चयनित खिलाड़ी बास्केटबॉल खेल के दम पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव विगत कई वर्षों से युगांतर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी के सहयोग से सरगुजा जिले के प्रतिभाशाली टैलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी सरगुजा जिले की 40 बालिका खिलाडिय़ों के लिए विशेष बास्केटबॉल कैंप का आयोजन राजनांदगांव में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाना है। इन खिलाडिय़ों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से की जाएगी, जबकि प्रशिक्षण एवं अन्य व्यवस्था सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी द्वारा की जाएगी। इन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव, दिव्या धारावथ व सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी की संचालिका एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जावेगी।
ऐसे बालिका खिलाडिय़ों का होगा चयन
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ सरगुजा जिले में संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के बीच से खिलाडिय़ों की खोज विशेष कैंप के माध्यम से करेगा, जिनका जन्म 2009, 2010, 2011 एवं 2012 में हुआ हो। कद ऊंचा व चलने, दौडऩे की गति तीव्र हो। कार्यक्रम के आयोजक अतंर्राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कैंप के पश्चात चयनित खिलाडिय़ों को उक्त दोनों स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा और अन्य व्यवस्था प्रदान की जाएगी। चयनित खिलाडिय़ों के रहने, खाने व स्थानीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था संबंधित एकेडमी की ओर से की जाएगी। इनके आने-जाने, यात्रा दौरान होने वाले व्यय एवं अंबिकापुर में चयन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए किए जा रहे आयोजन को जनसहयोग से ही सफल बना पाना संभव है। इस आयोजन में सहभागी बनने के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *