सपा अध्यक्ष ने वाराणसी, सोनभद्र, बरेली में ईवीएम व पोस्टल बैलट मिलने का लगाया आरोप

सपा अध्यक्ष ने वाराणसी, सोनभद्र, बरेली में ईवीएम व पोस्टल बैलट मिलने का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रच रहे षड्यंत्र : अखिलेश

वाराणसी, सोनभद्र और बरेली में कई स्थानों पर ईवीएम पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना में गड़बड़ी करने की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर आदेश दे रहे हैं कि मतगणना में जहां भाजपा प्रत्याशी हार रहे हों अथवा अंतर पांच हजार से कम हो, वहां वहां धीमी गति से गणना कराई जाए। इसके उनके पास पुख्ता सबूत हैं। चुनाव आयोग ने सुबूत मांगा तो उसे उपलब्ध कराएंगे।

सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाराणसी में पकड़ी गई ईवीएम की रिकार्डिंग दिखाते हुए बताया कि वहां तीन गाड़ियों से ईवीएम निकाली गईं। दो गाड़ियां भाग गईं, जबकि एक गाड़ी को पकड़ लिया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि किसी कारणवश ईवीएम की शिफ्टिंग होगी तो सभी दलों के प्रत्याशियों को सूचना दी जाएगी। सभी की सहमति पर फोर्स के साथ ईवीएम का स्थानांतरण किया जाएगा, लेकिन वाराणसी सहित अन्य जिलों में प्रत्याशियों को सूचना तक नहीं दी गई। साफ है कि सरकार जानबूझ कर बेईमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के डीएम पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। वहां के डीएम और कमिश्नर पहले भी संदेह घेरे में रहे हैं। अधिकारियों की करतूत की वजह से कहीं कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव के आरोप आयोग ने वाराणसी पर चुनाव आयोग ने वाराणसी के डीएम से डीएम से मांगी रिपोर्ट मांगी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आया है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से पूरे प्रकरण को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।

सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दो वाहनों में ईवीएम को पहड़िया मंडी से बाहर ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों के चालकों को कब्जे में लेकर जांच की मांग की है। डीएम ने कहा कि ये मशीनें काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए थीं। चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम स्ट्रॉग रूप में सीआरपीएफ के कब्जे में सील बंद हैं और सीसीटीवी की निगरानी में है।

बरेली में मतगणना स्थल में कचरेवाली गाड़ी से ले जाए जा रहे पोस्टल बैलट बॉक्स को लेकर सपाइयों ने हंगामा किया। एसडीएम ने पोस्टल बैलट को ब्लैक बताया, लेकिन मामला तूल पकड़ गया। वहीं, सोनभद्र के घोरावल में ईवीएम मिली है। चुनाव आयोग ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *