लखनपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी को निलंबित करने की मांग

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत चल रही वनों की अवैध कटाई में वन परिक्षेत्राधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की गई है। इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व प्रतिनिधि केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार वन विभाग सरगुजा संजीव वर्मा ने वनमंडलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इसमें उल्लेखित है कि लखनपुर वनपरिक्षेत्र से लगे सेलरा गांव में वन भूमि पर अवैध वनों की कटाई की गई है। एक तरफ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनों के संरक्षण के लिए कड़े कानून बन रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वन के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। कार्रवाई की बात आती है तो केवल वन अधिनियम का हवाला दिया जाता है। वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने मात्र से वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती, वनों की रक्षा करना वन विभाग के प्रशासनिक अमले की प्रमुख जिम्मेदारी है। उस जिम्मेदारी को पूरा न करना अपराध है। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा ने मांग की है कि जिस प्रकार से सरगुजा के लखनपुर परिक्षेत्र में जंगल की कटाई हुई है इसे देखते हुए तत्काल वनपरिक्षेत्राधिकारी लखनपुर को निलंबित किया जाए। इसके अलावा अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के शंकरघाट, चोरकाकछार, सोनपुर, तकिया आदि इलाकों में जो वन भूमि है उसमें भी कुछ लोगों के द्वारा तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाया जाए। यदि वन विभाग अवैध अतिक्रमण में रोक नहीं लगा पाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला स्तरीय उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सोते समय में भाजयुमो के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *