रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन सिंहदेव नें फिजियोथेरेपी सेंटर और कृत्रिम मानव अंग बनाने की यूनिट के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण


अम्बिकापुर-समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बनने वाले फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कृत्रिम हाथ, पैर आदि बनाने की यूनिट की स्थापना की जानी है, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में भवन का चयन एवं आगामी समय में बनने वाले ट्रामा सेंटर हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण आज रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में की जा रही नवीन जेनरेटर की स्थापना, नकीपुरिया वार्ड में नवीन डायलिसिस स्थापना का कार्य सहित निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर आगामी समय की आवश्यकता एक एमसीआई की गाईड लाईन अनुसार आवश्यक अन्य जरूरी कार्यों पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ लखन सिंह, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ पूनम सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, बंटी शर्मा, डॉ अमीन फिरदौसी, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ अर्पण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी डी के रॉय, सहित सीजीएमएससी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने जिले के सबसे पुराने एवं बड़े स्कूल मल्टी परपज स्कूल का दौरा किया। वहां पर मल्टी परपज स्कूल को आने वाले समय में मॉडल स्कूल के रूप में परिकल्पना को लेकर वहां पर उपलब्ध आवश्यक संसाधन एवं बिल्डिंग की उपलब्धता एवं मांग पर गहन चर्चा हुई तथा मल्टी परपज की भवन का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर पुराने भवनों की उम्र की जानकारी लेकर नये निर्माण कार्य सहित विभिन्न विषयों पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, बंटी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, मल्टीपरपज स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ सहित उपस्थित लोगों से चर्चा हुई। जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बताया कि डीएमएफ मद से प्रभारी मंत्री महोदय एवं कलेक्टर सरगुजा से चर्चा कर सहित विधायक महोदय से चर्चा कर विधायक मद से एवं अन्य स्थानों पर इसके लिए बात कर राशि की मांग करेंगे। ताकि जिले के सबसे पुराने एवं बड़े स्कूल को साधन-संसाधन एवं सुविधाओं से युक्त एक मॉडल के रूप में विकसित की जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *