यूपी बोर्ड : 50-40-10 के फॉर्मूले से तय होगा 12 वीं का नतीजा, 10वीं मे 50- 50 फीसदी के आधार पर मिलेंगे अंक

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजों का फार्मूला तय हो गया है। इंटर का नतीजा 50-40-10 के फॉर्मूले के आधार पर जारी होगा, जबकि हाई स्कूल का परिणाम 50-50 प्रतिशत के आधार पर आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह फार्मूला जारी किया।

हाई स्कूल का नतीजा 9 वीं की वार्षिक परीक्षा एवं 10वीं प्री – बोर्ड परीक्षा के 50 – 50 फीसदी अंक देकर घोषित होगा। वहीं, इंटर के परीक्षार्थियों को 10 वीं बोर्ड के 50 फीसदी, 11 वीं के 40 फीसदी व 12 वीं प्री – बोर्ड के 10 फीसदी अंकों के आधार पर अंक दिए जाएँगे।

अंक सुधार का मौका अगली बोर्ड परीक्षा में

बोर्ड में इस बार मेरिट जारी नहीं होगी। जो भी परीक्षार्थी एक या एक से अधिक विषयों में अंक सुधार के लिए परीक्षा देना चाहेंगे, उन्हें अगली बोर्ड परीक्षा में बिना शुल्क के परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

10 वीं यूपी बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक के औसत का 50 %। औसत गणना कक्षा 10 के सभी विषयों के प्राप्तांक को कुल विषयों की संख्या यानी 6 से विभाजित किया जाएगा। कक्षा 11 की परीक्षा में संबंधित विषय के 100 पूर्णाक का 40 प्रतिशत। कक्षा 12 की प्री – बोर्ड में विषय के 100 पूर्णाक का 10 फीसदी।विद्यार्थी को कक्षा – 10 की वार्षिक परीक्षा में 600 में से 300 अंक मिले हैं, तो औसत अंक 300/6 =50 होंगे। इसका 50 % यानी उसे 25 अंक मिलेंगे। कक्षा – 11 में विषय विशेष में 60 अंक मिले हैं तो उसका 40 प्रतिशत 24 अंक होगा। इसी प्रकार प्री – बोर्ड परीक्षा से कक्षा – 12 में उस विषय में उसे 50 अंक मिले हैं, तब उसका 10 प्रतिशत यानी 5 अंक होगा। इस प्रकार उसके कुल अंक 25 +24 + 5 =54 अंक होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *